क्या WWE के बाहर जॉन सीना के दूसरे कामों की वजह से गोल्डबर्ग और अंडरटेकर की वापसी हुई है। क्या WWE और जॉन सीना में कुछ आपसी मतभेद हैं ? अमेरिकन ग्रिट के दूसरे सीज़न की शूटिंग की वजह से जॉन सीना अक्टूबर के बाद से WWE में नजर नहीं आए हैं। एजे स्टाइल्स 26 दिसंबर को मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में WWE वर्ल्ड टाइटल के लिए होने वाले मैच में एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के साथ फाइट करते हुए नजर आ सकते हैं। जॉन सीना की गैरमौजूदगी में एजे स्टाइल्स औऱ डीन एम्ब्रोज़ स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट का हिस्सा हैं। फैंस जॉन सीना की जल्द से जल्द वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि इस तरह की अटकलें सामने आई है कि बुकिंग को लेकर WWE और जॉन सीना में कुछ अनबन है। ऐसे में जॉन सीना की जल्द वापसी की बातों को धक्का लग सकता है। inquisitr के विल मैक्कॉर्मिक ने इस मुद्दे पर लिखा, "प्रो रैसलिंग अनलिमिटेड की रिपोर्ट के मुताबिक जॉन सीना और WWE अधिकारियो में कुछ मतभेद हैं। अंडरटेकर की जल्द वापसी की वजह से जॉन सीना की वापसी की डेट को थोड़ा आगे बढ़ा दिया है"। रोस्टर में गहराई की कमी की वजह से जॉन सीना स्मैकडाउन मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं। इस तरह की बातें अभी भी चल रही है कि रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर और जॉन सीना की टक्कर हो सकती है। गोल्डबर्ग के वापिस आ जाने के बाद WWE के सामने काफी सारे विकल्प खुल गए हैें। जॉन सीना रैसलमेनिया में 16 टाइटल जीत सकते हैं और डैडमैन के साथ रैंडी ऑर्टन जैसा स्टार भी लड़ सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि जॉन सीना की गैरमौजूदगी की वजह से अंडरटेकर को ज्यादा बुकिंग दी गई है।