हॉल ऑफ फेमर और पूर्व WWE सुपरस्टार रिकीशी ने Miami Herald को दिए इंटरव्यू में हॉल ऑफ फेम के अनुभव, अपने ट्रेडमार्क मूव द स्टिंकफेस और रोमन रेंस के साथ कई बातों पर अपने विचार व्यक्त किए। रिकीशी ने मजाक करते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। रिकीशी ने कहा कि जब इसके लिए उन्हें पहला कॉल आया तो उन्हें लगा उनके साथ कोई मजाक कर रहा है। हालांकि जब ये तय हुआ उसके बाद रिकीशी ने अपने फैंस और WWE का शुक्रियादा अदा किया। रिकीशी ने अपने ट्रेडमार्क मूव के बारे में बात करते हुए कहा कि ये उनका और विन्स का सुझाव था। उनका मानना है कि ये योकोजूना के लिए एक ट्रिब्यूट की तरह था। उन्होंने ने माना कि वो योकोजूना की स्टार पावर और उनकी पर्सनैलिटी से मुकाबला नहीं कर सकते थे। लेकिन फैंस उन्हें भी काफी पंसद करते थे। रिकी ने बताया कि उनका स्टाइल और उनके डांस मूव्स रोस्टर में नई जान डाल देते थे, जो फैंस को काफी अच्छा लगता था। उन्होंने अपने बेटों द उसोज और उनके भाई रोमन के बारे में कहा कि उन्हें सभी पर गर्व हैं। साथ ही कहा कि रोमन इतिहास के एक शानदार रैसलर हैं जो कारोबार के लिए फायदेमंद है जैसे हाई चीफ पीटर, योकोजूना, उमागा और द रॉक थे। अपने परिवार की विरासत आगे बढ़ाने की बात पर रिकीशी ने कहा, "उसोज और रोमन काफी अच्छा कर रहे हैं और मुझे पूरे परिवार पर गर्व है, ये सभी अपने परिवार और अपने राजवंश को दमदार रुप से रिप्रेजेंट कर रहे हैं"। रिकीशी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनकी फैमिली में इतने रैसलर क्यों हैं। वो अकसर इस बारे में अपनी फैमिली के साथ चर्चा करते हैं, लेकिन जवाब सिर्फ ये मिलता है कि हमारे अंदर रैसलिंग का जोश है और कंपनी के लिए प्यार है जिसके कारण ये मुमकिन है।