WWE में जॉन सीना 16 बार के पूर्व चैंपियन है और नया कीर्तिमान बनाने से सिर्फ एक कदम दूर है लेकिन वो पल उन्हें कब मिलेगा ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। जॉन सीना ने कंपनी को 15 साल दिए है और इस दौरान सीना ने जबरदस्त मैच दिए है। जॉन सीना ने साल 2002 में WWE में डेब्यू किया था। डेब्टू मैच में उन्होंने कर्ट एंगल को चैलेंज किया था। हालांकि जॉन सीना को कर्ट एंगल के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनकी स्किल्स ने सीना को लोकप्रिय बना दिया।
साल 2002 के बाद जॉन सीना को एक रैपर का गिमिक दिया गया। उस वक्त सीना की माइक स्किल्स को काफी पसंद किया गया। धीरे-धीरे सीना अपनी काबिलियत से कंपनी के बड़े फेस बन गए और 16 बार के चैंपियन भी। इस साल की रॉयल रंबल में जॉन सीना ने 16 वीं खिताब पर कब्जा किया था और रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अब सीना रॉ में है और रोमन रेंस के खिलाफ उनका फिउड चल रहा है। जब जॉन सीना ने WWE में एंट्री की था तब अंडरटेकर कंपनी के चैंपियन थे। मैच में मिली हार के बाद कई सारे सुपरस्टार्स ने जॉन सीना की तारीफ की और उन्हें अच्छे फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं दी । बैकस्टेज जब अंडरटेकर अपने खिताब के साथ वहां पहुंचे और सीना से बात की। डैडमैन को देखते हुए बाकी सभी सुपरस्टार्स वहां से चलते बने। उसके बाद जो अंडरटेकर ने कहा वो वाकई हैरान कर देने वाला था। आप इस वीडियो में देख सकते है कि डैडमैन ने किस अंदाज में सुपरस्टार जॉन सीना का स्वागत किया था।