दुनियाभर में रैसलिंग के फैंस है जबकि वर्ल्ड में रैसलिंग कई जगह होती है। अब WWE का पूर्व सुपरस्टार क्रिस मास्टर पाकिस्तान में होने वाले रैसलिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं। दो दिन तक चलने वाला ये टूर्नामेंट दिसंबर में होने वाला है।
रिंग ऑफ पाकिस्तान 2k18 ने अपने पहले कामयाब सीजन के बाद दूसरे सीजन का एलान कर दिया है जो अगले महीने होने वाला है। इस टूर्नामेंट का पहले शो 7 दिसंबर को KMC स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स कराची में होगा जबकि दूसरा शो 9 दिसंबर को अल्हमारा कॉमप्लेक्स लाहौर में होगा।
दुनियाभर से 20 रैसलर्स इस शो में हिस्सा लेने वाले हैं जहां पाकिस्तान की हैवीवेट चैंपियनशिप दांव पर होगी। पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस मास्टर के अलावा इसमें पूर्व NXT सुपरस्टार टॉम ला रुफा भी होंगे। पहले इसमें 25 रैसलर्स हिस्सा लेने वाला थे, बाद में इस प्लान को बदला गया और रैसलर्स की संख्या 20 की गई। ट्विटर पर रिंग ऑफ पाकिस्तान का लोगो साथ ही उसकी बेल्ट की फोटो पोस्ट की है।
आपको बता दें कि क्रिस मास्टर WWE के पूर्व सुपरस्टार हैं जिन्होंने 2005 में मेन रोस्टर में डेब्यू किया। क्रिस मास्टर को उनके सबमिशन मूव मास्टर लॉक से जाना जाता था। क्रिस मास्टर ने अपना सबमिशन लॉक खली , जॉन सीना , शॉन माइकल्स और रे मिस्टीरियो के अलावा कई सारे टॉप सुपरस्टार्स को लगाया है।
क्रिस मास्टर ने बड़े बड़े सुपरस्टार्स के साथ मैच तो लड़ा लेकिन उनका करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा। पहले उन्हें ड्रग्स पॉलिसी के कारण 60 दिनों तक सस्पेंड किया गया जबकि 8 नवंबर 2007 को उन्हें रिलीज कर दिया गया।
2009 में क्रिस मास्टर ने फिर से वापसी की जिसको देखकर लगा कि उनका करियर इस बार बेहतर होगा लेकिन 2 साल के अंदर क्रिस का बुरा दौर शुरु हो गया। 5 अगस्त 2011 को क्रिस मास्टर को फिर से रिलीज कर दिया गया जिसके बाद वो WWE में फिर नहीं देखे गए।
WWE के सभी अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें