रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रिपल एच ने चिली में लाइव इवेंट में परफॉर्म करने के लिए जो पैसा मिला था वो केविन ओवंस को दे दिया। इस इवेंट के दौरान केविन ओवंस के घर में कुछ दिक्कत हो गई थी।जिस कारण ट्रिपल एच ने ये कदम उठाया। केविन ओवंस इस समय अपनी फैमिली में दिक्कत होने के कारण WWE से बाहर चल रहे हैं। वो इस कारण चिली में हुए लाइव इवेंट में भी नजर नहीं आए। इस दौरान एजे स्टाइल्स को इस इवेंट के लिए रखा गया था लेकिन वो भी यहां से हटकर टीएलसी में चले गए थे। उनका मुकाबला फिन बैलर के साथ हुआ था। इन सब दिक्कतों के बावजूद ट्रिपल एच का मुकाबला फिर रूसेव के साथ इस इवेंट में हुआ था। इस इवेंट के लिए यहां से कुछ धनराशि मिली थी। लेकिन ये जिसने आयोजित किया था वो केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स के ना आने से नाराज थे। ये सब होने के कारण ट्रिपल एच को खुद रिंग में उतरना पड़ा और रुसेव के साथ मुकाबला करना पड़ा था। ट्रिपल एच के रिंग में उतरने के बाद क्राउड को काफी मजा आया। और पूरा पैसा वसूल किया। इसके बाद ट्रिपल एच ने एक महान काम किया और जो भी परफॉर्म करने के बाद पैसा मिला था उसे केविन ओवंस को दे दिया। रैसलमेनिया 33 में सैथ रॉलिंस से हारने के बाद ट्रिपल एच अभी तक टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं। यूके टूर के दौरान वो कहीं इवेंट में फाइट करते हुए नजर आ सकते हैं।