WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को अपना आइडल ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) मानते हैं। ऑस्टिन थ्योरी ने इस बार जॉन सीना के साथ मुलाकात को लेकर बड़ी स्टोरी सामने रखी। WWE टीवी पर इस समय ऑस्टिन थ्योरी ज्यादा नजर आ रहे हैं। इस हफ्ते रेड ब्रांड में विंस मैकमैहन के साथ उनके खास सैगमेंट्स हुए थे। पिछले हफ्ते बिग ई (Big E) के साथ भी उनका WWE चैंपियनशिप मैच मेन इवेंट में हुआ था।WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी ने जॉन सीना को लेकर दी प्रतिक्रियाWWE में जॉन सीना का बहुत बड़ा नाम है। 16 बार वो यहां वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल कर चुके हैं। ऑस्टिन थ्योरी इससे पहले भी कई बार सीना को लेकर बयान दे चुके हैं। After The Bell पॉडकास्ट में इस बार थ्योरी ने जॉन सीना के साथ पहली मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने कहा,जब मुझे WWE ने साइन किया तो सबसे पहले मैं परफॉर्मेंस सेंटर गया था। एक दिन हमसे कहा गया था कि आपको थोड़ा और रूकना है क्योंकि जॉन सीना के साथ मीटिंग होगी। मैं ये बात सुनकर बहुत खुश हो गया था। एक घंटे तक जॉन सीना ने हम लोगों से बात की थी। उन्होंने ज्यादा कुछ इस एक घंटे में नहीं कहा। जॉन सीना ने अंत में कहा कि किसी को अगर पर्सनली मुझसे बात करनी हो तो कर सकता है। मैं ये बात सुनकर भी काफी खुश हो गया था।मैं इस मुलाकात के लिए इंतजार कर रहा था क्योंकि वो सभी को टाइम देना चाहते थे। वो सभी रेसलर्स से बात कर रहे थे और मैं आपको बताऊं कि मैंने उनसे मिलने के लिए तीन घंटे इंतजार किया। मैं काफी नर्वस हो गया था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या बात करूंगा। उन्होंने सबसे पहले मुझसे कहा कि तुम कैसे हो। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या मदद आपकी कर सकता हूं। ये बात मुझे उनकी बहुत अच्छी लगी थी। मैं इस बात को मोटिेवेशन के रूप में लेकर चलता हूं।WWE’s The Bump@WWETheBump.@austintheory1 & @JohnCena have quite the history it seems...#WWETheBump8:49 AM · Nov 17, 202122246.@austintheory1 & @JohnCena have quite the history it seems...#WWETheBump https://t.co/cNyNLrOZLuऑस्टिन थ्योरी की इस समय WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन के साथ स्टोरीलाइन चल रही है। अगले हफ्ते रेड ब्रांड में इस स्टोरीलाइन में कुछ नया मोड़ देखने को मिल सकता है।