ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर के बीच दुश्मनी की शुरुआत साल 2002 में हुई थी। "द बीस्ट" और "द डैडमैन" के बीच कई मौकों पर भिड़ंत हो चुकी है। हैल इन ए सैल 2015 में दोनों "हैल इन ए सैल" में, साल 2015 में समरस्लैम और फिर रैसलमेनिया XXX पर दोनों की भिड़ंत हो चुकी है। इन दोनों स्टार्स की ट्राइलॉजी भिड़ंत में रैसलमेनिया XXX को सबसे ऊपर रखा जाएगा। लेकिन इसके साथ साथ हम दोनों की दुश्मनी का आंकलन भी करेंगे।
ब्रॉक लैसनर बनाम द अंडरटेकर - WrestleMania XXX
फरवरी 24, 2014 को हुए रॉ पर द अंडरटेकर ने वापसी करते हुए ब्रॉक लैसनर को रैसलमेनिया XXX के लिए चुनौती दी। वहां पर "द डेडमैन" ने "द बीस्ट" को चोकस्लैम देते हुए ऊपर लिखे बड़े से रैसलमेनिया XXX की ओर देखने लगे। इसके बाद आने वाले हफ़्तों में ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर के बीच कई बार जुबानी जंग तो कई बार लड़ाई हुई। रैसलमेनिया XXX के पहले गो होम रॉ पर लैसनर ने अंडरटेकर को खतरनाक F5 देते हुए मैट पर ढेर कर डाला। रैसलमेनिया के बड़े इवेंट के पहले अंडरटेकर के चोटिल होने की वजह से इवेंट के मैच का स्तर बड़े अंतर से गिर गया। "बीस्ट" को मैच जीतने के लिए दो टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर से बचते हुए "डेडमैन" को तीन खतरनाक F5 देना पड़ा। मर्सिडीज़ बेन्ज़ सुपरडोम में हुए इस खास मैच के अंत से इतिहास के पन्नों में जगह बना ली। टेकर की स्ट्रीक टूटते ही एरीना में मौजूद सभी दर्शकों ने चौंकते हुए अपना सिर पकड़ लिया था। ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर की 21-0 की रैसलमेनिया स्ट्रीक तोड़ दी थी। मैच रेटिंग: 1.5
1 / 4
NEXT
Published 18 Oct 2017, 15:40 IST