ब्रॉक लैसनर बनाम द अंडरटेकर - समरस्लैम 2015

बैटलग्राउंड 2015 पर ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिन्स को हराकर WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने उतरे थे। लैसनर ने रॉलिन्स को F5 दी और जैसे काउंट शुरू हुई तभी अंडरटेकर ने वापसी करते हुए पिछले रैसलमेनिया पर उनकी 21-0 स्ट्रीक तोड़ने वाले बीस्ट पर हमला किया। "द फीनम" ने पहले लो ब्लो से लैसनर पर हमला किया और फिर उन्होंने एक चोकस्लैम और दो टोम्बस्टोन पाइलड्राइवर की मदद से लैसनर को जमीन पर चित्त कर डाला। अगले दिन रॉ के एपिसोड पर लैसनर ने अंडरटेकर से लड़ाई करते हुए उनपर जमकर हमला किया। उसी रात दोनों के बीच समरस्लैम पर औपचारिक मैच की घोषणा हुई। समरस्लैम पर दोनों की भिड़ंत काफी रोमांचक रही। लैसनर ने अपना बदला लेते हुए अंडरटेकर को अनाउंस टेबल पर F5 दिया। लेकिन यहां पर तीन F5 भी टेकर को काउंट आउट करने में असफल रहे। अंत में ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर को किमुरा लॉक में पकड़ लिया, जिसपर अंडरटेकर ने टैप आउट भी किया लेकिन रेफरी ने इसे देखा नहीं और मैच आगे ज़ारी रहा। फिर टेकर ने लो ब्लो की मदद से ब्रॉक को हैल्स गेट में पकड़ते हुए टैप आउट करवाया। इस तरह के फीके नतीजे की वजह से मैच का स्तर थोड़ा कम रहा। मैच रेटिंग: 4.00