ब्रॉक लैसनर बनाम द अंडरटेकर - हैल इन ए सैल 2015

हैल इन ए सैल 2015 पर ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर की भिड़ंत को उनकी दुश्मनी का "आखिरी पड़ाव" कहा गया था। रैसलमेनिया XXX से लेकर अबतक इन दोनों स्टार्स के बीच फिउड चल रहा था। अंडरटेकर यहां पर उन्हें रैसलमेनिया पर मिली हार का बदला लेने आएं थे। दोनों ने मिलकर सभी को दिखाया की एक "हैल इन ए सैल" मैच कैसा होता है। सैल के अंदर दोनों के बीच खतरनाक लड़ाई हुई और उसमें स्टील चेयर और स्टेप्स का इस्तेमाल किया गया। मैच में कई स्टील चेयर और स्टील स्टेप शॉट, टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर और तीन F5 देखने मिले। 18 मिनटों तक चले इस मैच में कई रोमांचक लम्हें थे। इसके अलावा हैल इन ए सैल 2015 पर लैसनर बनाम अंडरटेकर के मैच को उस साल का स्लैमी अवार्ड दिया गया। लैसनर ने यहां पर लो ब्लो की मदद से टेकर को तीसरा F5 दिया और मैच में जीत दर्ज की। दुश्मनी खत्म करने का ये तरीका सही था। मैच रेटिंग: 4.5