ब्रॉक लैसनर बनाम द अंडरटेकर - कुल रेटिंग
Ad

ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर के बीच पहली दुश्मनी करीब एक दशक पहले हुई थी और लेकिन फिर उन्होंने अपने दूसरे फिउड से हमे निराश नहीं किया। दोनों के बीच तीन बड़े मुकाबलें हुए जिसमें से लैसनर ने दो जीते और इसलिए उन्हें "द कॉन्करर" कहा गया। इससे "द बीस्ट" ने कंपनी में अपनी जगह पक्की की और वो कंपनी के टॉप स्टार बने। समय के साथ साथ इस मैच की स्टोरीलाइन और ज्यादा बेहतर होते गयी। जहां दोनों स्टार्स के बीच रैसलमेनिया XXX पर फीका मैच था तो वहीं समरस्लैम 2015 और हैल इन ए सैल 2015 ने इसकी भरपाई कर डाली। साल 2015 में "द बीस्ट" और "द अंडरटेकर" के बीच हुए मुकाबले ने सभी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया और उनके बीच की केमिस्ट्री सभी को पसंद आई। रेटिंग: 4.5
Edited by Staff Editor