John Cena: WWE दिग्गज रोड डॉग (Road Dogg) ने हाल ही में जॉन सीना (John Cena) द्वारा पूर्व यूएस चैंपियन रुसेव (Rusev) की विनिंग स्ट्रीक तोड़ने को लेकर खुलकर बात की। बता दें, रुसेव के WWE में डेब्यू के बाद उन्हें एक साल तक कोई भी सुपरस्टार पिनफॉल या सबमिशन के जरिए हरा नहीं पाया था। इसके बाद जॉन सीना ने साल 2015 में रेसलमेनिया (WrestleMania) 31 में रुसेव को हराते हुए उनकी विनिंग स्ट्रीक का अंत कर दिया था।
बता दें, रुसेव को साल 2020 में WWE द्वारा रिलीज किया गया था और मौजूदा समय में वो मिरो के रूप में AEW में परफॉर्म कर रहे हैं। रोड डॉग उर्फ ब्रायन जेम्स WWE प्रोड्यूसर रह चुके हैं और उन्होंने Sportskeeda के Wrestling Outlaws पर WrestleMania 31 में जॉन सीना vs रुसेव मैच के बुकिंग के बारे में बात करते हुए कहा-
"रुसेव को इसलिए पुश किया गया था ताकि जॉन सीना उन्हें WrestleMania में हरा सकें। यही हमने किया। यह सोचने का नया तरीका नहीं है। इसका क्रिएटिव कारण नहीं है लेकिन इस चीज़ का कोई-न-कोई कारण जरूर है। हमलोग इस हील (रुसेव) को बड़ा पुश देंगे और सीना उन्हें हराएंगे, और तब हम इससे आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे।"
बता दें, रुसेव साल 2017-18 में बेबीफेस के रूप में फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गए थे। उस वक्त SmackDown के हेड राइटर रहे जेम्स की माने तो WWE रूसेव की लोकप्रियता को भुना नहीं पाई थी। जेम्स ने कहा-
"सच कहूं, जब वो बेबीफेस बने तो काफी लोकप्रिय हो गए थे और हमने उन्हें बड़ा स्टार बनने से रोका (मजाक में WWE में निर्णय लेने वाले अधिकारियों पर साधा निशाना) आपको हमेशा कारण पता नहीं होता है।"
WWE में जॉन सीना से हार के बाद रुसेव की मोमेंटम में आई कमी
साल 2015 में TMZ ने अपनी रिपोर्ट में लाना और रुसेव के असल जिंदगी में सगाई होने की बात कही थी। यह जोड़ी उस वक्त डॉल्फ जिगलर और समर रे के साथ रोमांटिक स्टोरीलाइन का हिस्सा थी। इसके बाद विंस मैकमैहन ने इस स्टोरीलाइन को बीच में ही समाप्त कर दिया था।
ब्रायन ने इस चीज़ का जिक्र करते हुए कहा कि जॉन सीना के साथ स्टोरीलाइन के बाद इस घटना की वजह से रुसेव को काफी नुकसान हुआ था। ब्रायन जेम्स ने कहा-
"लाना और उनके साथ कुछ समस्या थी। उन्होंने सगाई की थी और वो एक स्टोरीलाइन के बीच में थे। कुछ ऐसी चीज़ें थी जिनके बारे में लोगों की नकारात्मक राय थी। मेरे विचार से इस चीज़ को आपको पैसे कमाने से रोकने नहीं देना चाहिए। मेरा मानना है कि मीरो ऐसे इंसान हैं जिनके साथ आप पैसे कमा सकते थे।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं