पूर्व WWE चैंपियन रॉब वैन डैम (RVD) ने वीकेंड के दौरान ऑस्ट्रेलिया में एक इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशन के शो में मैच लड़ते हुए नजर आए। शनिवार को ऑल एक्शन रैसलिंग के पर्थ क्लासिक इवेंट के दौरान रॉब वैन डैम को चोट लगी और उनके सिर से खून बहने लगा। WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक, RVD ने पर्थ क्लासिक के सैमीफाइनल मैच में जेम्स ग्रेस को हराया और टूर्नामेंट के फाइनल में एंड्यू कार्टर को मात दी और टूर्नामेंट को अपने नाम किया। रॉब वैन डैम ने टूर्नामेंट जीतने के बाद अपने विरोधी रैसलरों का शुक्रिया कहा, इस दौरान उन्होंने खुद की लहूलुहान हुई फोटो ट्विटर पर डाली हुई थी। Thanks to my opponents in Australia over the weekend-#sydparker , #TheShark , #jamesgrace , and the guardrail. #rvd#bcw#aaw#hardwaypic.twitter.com/5ahC7Yk2Bv — Rob Van Dam (@TherealRVD) August 31, 2017 रॉब वैन डैम ECW, WWE और TNA का हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने इन रैसलिंग प्रमोशन में ढेरों चैंपियनशिप अपने नाम की हैं। RVD अकेले रैसलर हैं जिन्होंने WWE चैंपियनशिप, ECW वर्ल्ड चैंपियनशिप और टीएनए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती है। इसके अलावा वो मनी इन द बैंक विनर भी बन चुके हैं। वो WWE के ट्रिपल क्राउन चैंपियन और ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी रहे हैं। RVD के नाम बिना मैच हारे रैसलमेनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीक है। उन्होंने WWE इतिहास में रैसलमेनिया में 4 मैच लड़े और चारों में उन्हें जीत हासिल हुई। इसके अलावा वो 6 बार WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, WWE हार्डकोर चैंपियन और यूरोपियन चैंपियन भी रह चुके हैं। वो दुनिया के अकेले रैसलर हैं, जिन्होंने एक साथ WWE चैंपियनशिप और ECW वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने पास रखी। 46 साल के RVD आखिरी बार WWE में 2014 में नजर आए थे। वो 2015 से ही दुनिया की अलग-अलग रैसलिंग कंपनियों का हिस्सा रहे हैं और मैच लड़ते रहते हैं। उनकी WWE में आने को लेकर कई बार अफवाहें सामने आई हैं, लेकिन अभी तक ये अफवाहें गलत ही साबित हुई हैं।