John Cena: वर्तमान समय में जॉन सीना (John Cena) जब भी WWE टीवी पर नज़र आते हैं तो उन्हें फैंस द्वारा काफी चीयर किया जाता है। हालांकि, एक वक्त ऐसा था जब WWE फैंस जॉन सीना के खिलाफ होने लगे थे। बता दें, साल 2006 में ECW One Night Stand में जॉन सीना को क्राउड से काफी नफरत झेलनी पड़ी थी। WWE दिग्गज रॉब वैन डैम (Rob Van Dam) हाल ही में Insight with Chris Van Vliet पर दिखाई दिए।Off The Mike Wrestling Podcast@OTMikeWrestlingOn this day 15 years ago...Rob Van Dam defeated John Cena at ECW One Night Stand to become the WWE ChampionCrazy atmosphere for this one14On this day 15 years ago...Rob Van Dam defeated John Cena at ECW One Night Stand to become the WWE ChampionCrazy atmosphere for this one https://t.co/BVtI72uEAbइस दौरान रॉब वैन डैम ने फैंस के जॉन सीना के खिलाफ होने के बारे में बात करते हुए कहा-"मुझे नहीं लगा था कि फैंस जॉन सीना के इतने खिलाफ हो जाएंगे। उन्होंने जॉन सीना की टी-शर्ट को वापस फेंक दिया था। जब आप इसकी फुटेज देखेंगे तो आप मुझे हंसता हुआ पाएंगे। मुझे लगा कि यह मजाकिया और अच्छा था। किसी फैन को जॉन सीना की टी-शर्ट मिलने के बाद क्या होने की उम्मीद होती है? फैंस ने टी-शर्ट का बेकार तरीके से इस्तेमाल किया था। मुझे नहीं लगा था कि ऐसा होगा?"रॉब वैन डैम ने आगे कहा-"जॉन सीना को पता था कि उनके लिए रात मुश्किल होने वाली है, उन्हें काफी नफरत मिलने वाली थी। वो जानते थे। वो सुपर कूल हैं। मुझे लगता है कि उनका ध्यान मैच पर था। उन्होंने इसका आनंद लिया। मैं जानता हूं मैंने किया।"पूर्व WWE दिग्गज रॉब वैन डैम ने अपने पसंदीदा मैच के बारे में की बातArmando Alejandro Estrada@wrestlerushPaul Heyman crowning Rob Van Dam as the WWE Champion after defeating John Cena at ECW One Night Stand.16 years later and this match has become iconic. I don’t think something of this magnitude could ever be replicated.(2006)3Paul Heyman crowning Rob Van Dam as the WWE Champion after defeating John Cena at ECW One Night Stand.16 years later and this match has become iconic. I don’t think something of this magnitude could ever be replicated.(2006) https://t.co/LPQtHnlUuKरॉब वैन डैम ने उनकी पहली WWE चैंपियनशिप जीत को कई कारणों से अपना पसंदीदा मैच बताया। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह WWE में हुए सबसे बेहतरीन मैचों में से एक था। रॉब वैन डैम ने कहा-"वो मैच मेरा फेवरेट था जिसमें मैंने ECW One Night Stand में जॉन सीना को हराकर चैंपियनशिप बेल्ट जीता था। अगर कोई मेरे फेवरेट मैच के बारे में सवाल करेगा तो मैं इस मैच को अपना पसंदीदा मैच बताउंगा। मुझे यह मैच पसंद आया था। सीना महान है। वो क्राउड के बीच लोकप्रिय थे। क्राउड शानदार था। यह अनोखा क्राउड था और उस मोमेंट को रिप्लेस नहीं किया जा सकता। इसके अलावा यह ऐसा था, "इस मैच को लेकर मेरी स्टोरी, मेरा बिल्ड क्या था?WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।