रॉब वैन डैम को WWE में दिखे हुए काफी लंबा अरसा हो गया है। अपने करियर के दौरान डैम ने कई सारे यादगार मैच दिए, जोकि आज भी फैंस के दिलों में ताजा हैं। लेकिन रैसलिंग करियर के अपने पीक समय पर दिए गए हार्डकोर मैचों की वजह से उनकी जिंदगी में समस्या पैदा हो गई है। ब्लास्ट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके हाथ रॉब वैन डैम की पत्नी द्वारा तलाक की अर्जी दिए जाने के कुछ दस्तावेज हाथ लगे हैं। रॉब वैन डैम की पत्नी सोन्या द्वारा दाखिल की गई तलाक की अर्जी की वजह से डैम की सेहत और करियर को लेकर एक बड़ी अहम जानकारी सामने आई है। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, रॉब वैन डैम ने कोर्ट में कहा कि वो तलाक के बाद अपनी पत्नी को ज्यादा रकम नहीं दे पाएंगे, क्योंकि बतौर रैसलर उनकी इनकम का कोई जरिया नहीं है। दस्तावेजों के मुताबिक, रॉब वैन डैम को 12 नवंबर 2016 में कंकशन (सिर में चोट) हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें शारीरिक तौर पर काफी नुकसान पहुंचा है और वो WWE द्वारा भी डिसक्वालीफाई कर दिए गए हैं। इन दस्तावेजों में वैन डैम की मेडिकल रिपोर्ट और WWE कंकशन मैनेजमेंट प्रोटोकोल की एक कॉपी रखी गई है। जज ने वैन डैम से पूछा था कि आखिर उन्हें क्या हुआ है। डैम ने कहा कि रैसलिंग में उनके दिन खत्म हो चुके हैं। उनकी WWE के साथ मर्चैंडाइज़ डील थी, जोकि जुलाई 2017 में खत्म हो गई। पूर्व WWE चैंपियन रह चुके वैन डैम प्रो रैसलिंग इतिहास के शानदार रैसलरों में से एक हैं। ECW में वो किसी बड़े लैजेंड से कम नहीं हैं, उन्होंने कंपनी और फैंस को ढेरों यादगार मैच दिए हैं। उम्मीद करते हैं कि अगर रॉब वैन डैम फिर से रैसलिंग नहीं कर पाते तो अपने लिए कुछ नया काम ढूंढ लेंगे। प्रो रैसलिंग बाहर से जितनी चमकदार दिखती है, अंदर से उतनी ही खौफनाक है। रैसलरों को अपने करियर के दौरान लड़े गए मैचों की कीमत बढ़ती उम्र के साथ चुकानी पड़ती है।