5 स्टार रैसलिंग ने हाल में अपने टूर्नामेंट के जरिए मीडिया में सुर्खियां बनाई, जब उन्होंने पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक को 1 मिलियन डॉलर का प्रस्ताव दिया, लेकिन अबतक सीएम पंक ने उस ऑफर का जवाब नहीं दिया है।
हालांकि 5 स्टार रैसलिंग ने इस बात का ऐलान किया है कि पूर्व WWE सुपरस्टार रॉब वैन डैम जून में होने वाले इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। 5 स्टार रैसलिंग एक यूके प्रोमोशन है, जिसमें 128 मेंस हिस्सा लेंगे, जैसे TNA से मूसे और कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स जैसे कार्लिटो, पीजे ब्लैक(जस्टिन गेब्रियल) और जॉन मॉरिसन।
पंक को 1 मिलियन डॉलर का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने अबतक इसका कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि कुछ फेक ट्वीट्स से ऐसा जरूर प्रतीक हुआ है कि उन्होंने इस ऑफर को अपना लिया है।
पंक के हिस्सा लेने की खबर का ऐलान करने के बाद 5 स्टार रैसलिंग ने इस बात का ऐलान किया कि रॉब वैन डैम 128 मैन टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।
रॉब वैन डैम ने ट्विटर के जरिए अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी कि वो रिंग में एक बार फिर वापसी करेंगे और एक ऐसे शो का हिस्सा बनेंगे, जोकि प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला टूर्नामेंट है।We are delighted to announce that @TherealRVD will participate in our 128 man tournament, starting June 10th in Liverpool. pic.twitter.com/HAU3rUmnJJ
— #5StarWrestling (@5StarWrestling) 22 May 2017
कुछ और नाम जिनके नाम टूर्नामेंट के लिए अबतक कंफर्म हो चुके हैं, वो है जैक गिब्सन, जो कोफी और एल लिजेरो। इसके अलावा टूर्नामेंट के नजदीक आते-2 और भी नामों की घोषणा हो सकती है। इस टूर्नामेंट का पहला शो 10 जून को इंग्लैंड के लीवरपुल शहर के इको एरीना में शाम 5 से रात 10 बजे के करीव चलेगा। यह टूर्नामेंट 30 हफ्तों तक चलेगा यानि लगभग साढ़े 7 महीनों तक चलेगा और उसके बाद विनर का ऐलान होगा।
5 Star Wrestling is hosting the largest tournament in wrestling history!
Sounds like my kind of show! #5StarFrogSpalsh #rvd #prowrestling pic.twitter.com/SgiaDBbltK — Rob Van Dam (@TherealRVD) 22 May 2017