2015 में WWE में वापिस नहीं लौटने पर रॉब वैन डैम ने किया खुलासा

हाल ही में रॉब वैन डैम ने sports illustrated को अपना इंटरव्यू दिया। जैसा की सभी को पता है कि रॉब वैन डैम जहां भी बोलते है एकदम खुले अंदाज में अपनी बात रखते है। इस इंटरव्यू में भी रॉब वैन डैम से जब उनके कैरियर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एकदम खुले अंदाज में अपनी बात रखी। रॉब वैन डैम से अक्टूबर 2015 में ECW लैजेंड्स Vs वायट फैमिली की फाइट के बारे में पूछा गया। हालांकि ऑरिजनल प्लॉन था कि वायट फैमिली के साथ लड़ने के लिए रॉब वैन डैम को डडली बॉय्ज और टॉमी ड्रीमर के साथ दोबारा ज्वॉइन कराया जाए। लेकिन पहले ये कहा गया कि WWE द्वारा ऑफर किए गए पैसों से रॉब वैन डैम खुश नही थे और उन्होंने इस ऑफर को मना कर दिया। लेकिन इंटरव्यू में रॉब वैन डैम ने इन सब अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि मैनें कोई ऑफर लेने से मना नहीं किया। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाई थी। रॉब वैन डैम के फाइट ना करने से नतीजा ये निकला की वायट फैमिली के साथ लड़ने के लिए ECW में चौथे फाइटर के रूप में रायनो को रखा गया। लेकिन ये सब हो पाता इससे पहले ही अपने पुराने दोस्तों की मदद करने के लिए टॉमी ड्रीमर ने ECW वाली टीम ज्वॉइन कर ली। टॉमी ड्रीमर के ज्वॉइन करने के कुछ दिनों बाद फिर रायनो ने ECW की टीम ज्वॉइन की।

Ad
youtube-cover
Ad

रॉब वैन डैम ECW के एक महत्पूर्ण सदस्य थे और रॉब वैन डैम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने फैंस को दिया। उन्होंने कहा कि हम क्या कर रहे है ये फैंस की प्रतिक्रिया से पता चल जाता हैऔर हम भी उनकी प्रतिक्रिया के इंतजार में रहते है। रॉब वैन डैम ने साल 2013 में वापसी की। पूर्व ECW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की वापसी के बाद सभी फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वो WWE में एक बार फिर अपनी खास जगह बनाएंगे। कंपनी में वापिस आने के बाद उन्होंने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के लिए मैच लड़ा। इस मैच को रैंडी ऑर्टन ने जीता। लेकिन रॉब वैन डैम ने फैंस का दिल जीत लिया। हालांकि इसके बाद इन 3 महीनों के दौरान उन्हें कई मौके मिले लेकिन वो इन मौकों को भुनाने में नाकाम रहे। वैसे WWE में अपने अंतिम समय के दौरान रॉब वैन डैम ने कई युवा फाइटर के टैलेंट को निखारने के लिए उनकी काफी मदद की। इसके बाद 12 नवंबर को रॉब वैन डैम ने PCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के लिए लूचा को बुरी तरह हराया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications