द रॉक को कौन नहीं जानता। स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की दुनिया में उनका काफी बड़ा नाम है। रिंग में और हॉलीवुड दोनों में उन्होंने जबरदस्त नाम कमाया है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने ये बात जाहिर की थी रिटायर होने से पहले वो रिंग में रोमन रेंस का सामना करना चाहते है। As I mentioned on Wednesday's List and Ya Boy, I've been told by several people within WWE and sources elsewhere now that WWE and The Rock have open dialogue about possible upcoming appearances — Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) July 29, 2018 स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट सीन रॉस ने अपनी रिपोर्ट में ये बात कही है कि द रॉक और WWE ने अब ये सभी के सामने बातें जाहिर करनी शुरू कर दी है है कि वो कंपनी में फ्यूचर में आ सकते हैं। ये एक पॉजिटिव खबर फैंस के लिए सामने आई है। क्योंकि द रॉक के लिए हमेशा फैंस के मन में सवाल रहते है कि वो कब आएंगे? आएंगे या नहीं आएंगे? एटीट्यूड एरा के सबसे बड़े बादशाह द रॉक माने जाते है। हॉलीवुड में करियर बनाने के लिए उन्हें रिंग से दूर जाना पड़ा ।हॉलीवुड में आने के बाद वो अब पूरी दुनिया में छा गए है। रैसलमेनिया 32 ंमें वो अंतिम बार नजर आए थे। जहां उन्होंने कम समय में एरिक रोवन को हराया था। काफी लंबा समय हो गया है, अब फैंस उनकी रिंग में वापसी चाहते है। इस ट्वीट से ये जाहिर होता है कि वो जल्द आएंगे लेकिन मैच के बारे में इसमें कुछ नहीं दर्शाया गया है। इसकी उम्मीद कम ही लगाई जा रही है कि कंपनी के किसी टॉप स्टार से उनकी फाइट होगी। हो सकता है कि रोमन रेंस और समोआ जो के साथ वो फाइट करें। 2015 में रोमन रेंस को रॉयल रंबल जीताने में द रॉक का ही बड़ा हाथ है। हालांकि रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार्स है जो द रॉक के साथ फाइट कर सकते है। किसी को नहीं पता कि द रॉक और WWE में क्या डील होगी? फिलहाल तो द रॉक का आना काफी मुश्किल है क्योंकि वो हॉलीवुड में काफी व्यस्त है। जब भी वो रिंग में आएंगे तो धमाल जरूर होगा। अगले साल उम्मीद कर सकते है कि वो रिंग में वापस आएंगे।