2017 के हॉल ऑफ फेम के लिए अभी तक सिर्फ पूर्व WWE सुपरस्टार और चैंपियन कर्ट एंगल का नाम सामने आ था। हालांकि अब कंपनी ने कुुछ और नाम का भी एलान किया है जिन्हें इस साल हॉल ऑफ फेम में शामिल करने वाले हैं। इस लिस्ट में अब नाम पूर्व टैग टीम जोड़ी रॉक एन रोल एक्सप्रेस को शामिल कर लिया गया। जिसका एलान मंडे नाईट रॉ में किया गया।
रिकी मॉर्टन और रॉबर्ट गिब्सन ने साल 1983 में इस टैग टीम की शुरुआत की। इन दोनों सुपरस्टार की पहचान काफी अलग थी क्योंकि दोनों का स्टाइल बेहद अलग था लंबे बाल सिर पर बैनडाना और शानदार कपड़े। जब भी रॉक एन रोल रिंग में आते थे माहौल पूरी तरह से बदल जाता था। इस दौरान कई टैग टीम सामने आई लेेकिन रॉक एन रोल से अच्छी टीम कोई नहीं थी।Congratulations to the newest inductees into the @WWE Hall of Fame Class of 2017... The #RockNRollExpress! #WWEHOF#RAWpic.twitter.com/yDRMKQNRCv
— WWE (@WWE) February 7, 2017
रॉक एन रोल का करियर काफी शानदार रहा 1990 में रैसलिंग में दोनो सुपरस्टार ने अलग मुकाम हासिल किया, इस दौरान उन्होंने 10 अलग-अलग प्रमोशन्स में टैग टीम के खिताब अपने नाम किया। जिसके बाद वो 1993 की सर्वाइवर सीरीज में भी दिखे, जबकि 1998 में हुई रैसलमैनिया में इस टीम ने सरप्राइज रोल अदा किया था। इन ग्रैंड इवेंट में उन्होंने 15 टीम बेटल रॉल में हिस्सा लिया था। ये पहला और आखिरी मौका था जब रोक एन रॉल ने रैसलमेनिया में हिस्सा लिया। खैर, रैसलमेनिया 33 से पहले हॉल ऑफ फेम का कार्यक्रम होगा, ये आयोजन 31 मार्च 2017 के शुक्रवार को होने वाला है जिसमें कर्ट एंगल के साथ रॉक एन रोल को सम्मानित किया जाएगा, देखना दिलचस्प होगा की अब और कौन से नाम इस लिस्ट में सामने आने वाले हैं। Published 07 Feb 2017, 11:08 ISTRelive the legendary career of one of the GREATEST tag teams of all-time, The #RockNRollExpress! #WWEHOF PHOTOS: https://t.co/haUr4rPNMF pic.twitter.com/8ozuJf5DCY
— WWE (@WWE) February 6, 2017