ब्रे वायट ने एलिमिनेशन चैंबर में टाइटल क्या जीत पूरी दुनिया उनकी मुरीद हो गई है। ब्रे ने चैंबर मैच में पहले सीना को एलिमिनेट किया उसके बाद स्टाइल्स पर मैच में जीत हासिल की । ये जीत वायट के लिए काफी बड़ा पल था क्योंकि पिछले कई सालों से ब्रे इस लम्हें के लिए इंतजार कर रहे थे लेकिन एलिमिनेशन में उन्हें मौका मिल गया कि वो चैंपियनशिप जीत सके। वहीं इस जीत से पहले ट्रिपल एच खुश हुए थे लेकिन अब द रॉक ने भी ब्रे वायट की खिताब जीतने पर तारीफ की है।
(इससे अच्छा उनके लिए कुछ और नहीं हो सकता था। तुम्हारा स्वागत है चैंपियनशिप क्लब मेंं। ) ब्रे वायट का करिदार हमेशा से डाराने वाला रहा है लेकिन एलिमिनेशन चैंबर वायट ने अपनी रैसलिंग स्किल्स भी सबके सामने दिखाई। मैच में ब्रे वायट ने चैंपियन जॉन सीना को सिस्टर एबगिल देकर मात दी जिसके बाद उनका सामना पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ हुआ लेकिन ब्रे ने अपनी ताकत के साथ स्किल्स का नमुना पेश किया और स्टाइल्स को अंत में पिन करके मैच के साथ खिताब को जीत लिया। पिछले कुछ सालं से इस खिताब को जीतने की फिराक में थे लेकिन कभी उन्हें ये मौका नहीं मिला की वो जीत दर्ज कर सके लेकिन जैसे ही कंपनी ने मौका दिया ब्रे ने मौके पर चौका मार दिया और सभी सुपरस्टार को पीछे छोड़ते हुए टाइटल हासिल किया। ब्रे ने एलिमिनेशन चैंबर में कुल 2 सुपरस्टार को एलिंमिनेट किया लेकिन दोनों ही बड़े सुपरस्टार थे एक सीना दूसरा एजे स्टाइल्स । इतना ही नहीं कुछ 5 सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ते हुए ब्रे ने अपनी शानदार स्किल्स दिखाई और सभी पर हावी दिखे। हालांकि ब्रे ने चैंपियनशिप जीत ली है लेकिन क्या रैसलमेनिया तक वो अपने पास खिताब रख पाते है या फिर नहीं।