'मैं MMA फाइटर बनकर UFC से जुड़ना चाहता था'

अगर द रॉक की बात सच हो जाती तो आज UFC में सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर के अलावा एक और बडा नाम जुड़ जाता। जॉन नॉर्टन और पूर्व UFC वैल्टरवैट चैंपियन मैट सैरा के साथ UFC अनफिल्टर्ड के एपिसोड में रॉक ने ये बात मानी कि वो एक समय UFC फाइटर बनने के बारे में सोच रहे थे। फैनसाइडिड डॉट कॉम के मुताबिक रॉक ने कहा, "एक समय मैंने सोचा था कि मैं WWE में सब कुछ हासिल कर चुका हूं। मेरी फिल्में भी अच्छा कर रही है। तब मेरी उम्र सिर्फ 34 साल ही थी। तब मैंने सोचा था कि मुझे UFC में जाने के लिए कुछ करना चाहिए"। WWE के सबसे शानदार रैसलरों में से एक रॉक बेशक UFC के ऑक्टागन में अच्छा करते। WWE के अलावा किसी और फील्ड की बात करें तो एक बड़े UFC रैसलर जोकि नॉन मार्शल ऑर्ट्स बैकग्राउंड से आते हैं, उनका नाम जिमी मनुवा था, उन्होंने 28 साल की उम्र में MMA में डैब्यू किया था। जब उनसे पूछा गया कि वो इसके लिए किसी तरह से तैयारी करते तो रॉक ने कहा, "मुझे UFC के लिए तैयार होने में करीब 2 साल का समय लगता। मुझे समझ नहीं आया कि इसे किस तरह से करना है और किन लोगों के साथ रहना है। ऐसे में मैंने अपनी फिल्में करना ही जारी रखा"।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now