The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने 26 साल पहले अपना धमाकेदार रेसलिंग डेब्यू किया था। अब उन्होंने इस चीज़ पर एक भावुक ट्वीट किया है और अपनी प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दें कि इस दिग्गज सुपरस्टार ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 1996 में रॉकी मैविया (Rocky Maivia) के रूप में अपना डेब्यू किया था। WWE दिग्गज द रॉक ने WWE डेब्यू को 26 साल होने पर दी प्रतिक्रिया द रॉक का WWE करियर काफी शानदार रहा है और उन्होंने कई दिग्गजों को हराया है। वो अपनी जबरदस्त माइक स्किल्स और अनोखे कैरेक्टर वर्क के लिए फेमस थे। बाद में इस सुपरस्टार ने एक्टिंग में हाथ आजमाया और आज वो हॉलीवुड के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले एक्टर हैं। द रॉक ने जिस भी जगह हाथ आजमाया है, उन्हें सफलता मिली है। Wrestle Ops@WrestleOps26 years ago today, one of the greatest to ever do it in @TheRock would make his @WWE debut.A name that would go onto achieve GOAT-tier status & become a hollywood megastar.192633926 years ago today, one of the greatest to ever do it in @TheRock would make his @WWE debut.A name that would go onto achieve GOAT-tier status & become a hollywood megastar. https://t.co/I0r1CctcExकुछ समय पहले Boardroom नाम के ट्विटर हैंडल ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने बताया था कि 26 साल पहले द रॉक ने रॉकी मैविया नाम से अपना डेब्यू किया था और बाद में वो द रॉक बन गए। इसी ट्वीट में रॉक के कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में भी बात की गई थी। आपको बता दें कि द रॉक ने 10 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। द ग्रेट वन 2 बार इंटरकॉन्टिनेंटल और 5 मौकों पर टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं। साथ ही रॉक ने Royal Rumble मैच जीता है और वो WWE के छठे ट्रिपल क्राउन चैंपियन रहे हैं। इस ट्वीट में रॉक की जमकर प्रशंसा की गई थी और इसी कारण शायद दिग्गज का इसपर ध्यान गया। उन्होंने इसके जवाब में लिखा, वाओ, 26 साल पहले! मैडिसन स्क्वायर गार्डन में क्या शानदार रात थी, जहां मैंने WWE के लिए अपना सबसे पहला रेसलिंग मैच लड़ा था। एक बड़ा बच्चा, जो रूम में सबसे कठोर काम करने वाला बनने के लिए तैयार था, वो एक फैनी पैक पहनने के लिए फेमस हो गया। सही मायने में बताऊं तो यह बहुत ही शानदार सफर रहा है।"यह रहा WWE दिग्गज द रॉक का ट्वीट:Dwayne Johnson@TheRockWow 26yrs ago 🤯What a fateful night in Madison Square Garden having my first ever wrestling match for @wwe. That big kid who was willing to be the hardest worker in the room would go on to only become famous for wearing a fanny pack. Seriously tho, what a grateful journey🏾 twitter.com/boardroom/stat…Boardroom@boardroomOn this day, 26 years ago: Rocky Maivia makes his wrestling debut.He would eventually go on to become @TheRock.— 10x world champ— 2x Intercontinental champ— 5x Tag Team champ— 2000 Royal Rumble winner— WWE's 6th Triple Crown champ12530987On this day, 26 years ago: Rocky Maivia makes his wrestling debut.He would eventually go on to become @TheRock.— 10x world champ— 2x Intercontinental champ— 5x Tag Team champ— 2000 Royal Rumble winner— WWE's 6th Triple Crown champ🐐 https://t.co/zPlEz8iahGWow 26yrs ago 🤯What a fateful night in Madison Square Garden having my first ever wrestling match for @wwe. That big kid who was willing to be the hardest worker in the room would go on to only become famous for wearing a fanny pack. Seriously tho, what a grateful journey🙏🏾 twitter.com/boardroom/stat…WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।