द रॉक अपने आप में प्रो रैसलिंग लैजेंड रहे हैं और उन कुछ चुनिंदा WWE सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं जिन्हें फिल्मी दुनिया में भी अपार सफलता हासिल हुई है। हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए उन्होंने WWE हॉल ऑफ फेमर एडी गुरेरो को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने 2002 में लड़े गए गुरेरो के साथ लड़े गए मुक़ाबले को याद किया है।
गुरेरो को अपने परिवार और फैंस से दूर गए 14 साल बीत चुके हैं, निःसन्देह वो एक बेहतरीन इन रिंग एथलीट थे। उनकी मौत एक ऐसे समय आई जिससे पूरा रैसलिंग वर्ल्ड हैरान सा रह गया था। द रॉक ने अपने साथी रैसलर को याद करते हुए कहा है कि,"मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि एडी गुरेरो प्रो रैसलिंग के इतिहास के सबसे महान एथलीट्स में से एक रहे और इस वर्ल्ड टाइटल मैच को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। उनसे फाइट करने में हमेशा एक अलग सी अनुभूति होती थी और उनका इन रिंग स्टाइल ही उन्हें महान बनाता है। साथ ही साथ वो एक अच्छे व्यक्तित्व वाले इंसान थे। मगर समय से पहले हमसे दूर चले गए। मैं समझता हूं कि उनके फैंस भी आज उन्हें उसी तरह याद कर रहे होंगे जिस तरह मैं कर रहा हूँ।"
2002 में रॉक ने ट्रिपल थ्रैट मुक़ाबले में अंडरटेकर और कर्ट एंगल को हराते हुए वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था। उससे अगली रॉ में ही गुरेरो ने उन्हें कंफ्रंट किया और उसी रात इनके बीच यह मुक़ाबला लड़ा गया।
द रॉक की अगली फिल्म 'हॉब्स एंड शॉ' 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। जिसमें उनके कज़िन रोमन रेंस ने भी अभिनय किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रोमन का हॉलीवुड डेब्यू किस तरह उनके फैंस पर रंग चढ़ाता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं