रॉक ने अपने दादा पीटर मैविआ और आंद्रे द जाइंट से जुड़ी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। जिसमें उन्होंने 70 के दशक के दौरान की यादों को साझा किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,"ये हैं दुनिया के आठवें अजूबे आंद्रे द जाइंट जो मेरे दादा हाई चीफ पीटर मैविआ को एक बूस्टर सीट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी वजह से मेरे दादा एक छोटे से बच्चे की तरह दिख रहे हैं। ये काफी अच्छे दोस्त थे जो रिंग में पूरी ताकत और जान से लड़ते थे, लेकिन बाहर अपनी ज़िंदगी को शानदार तरीके से जीते थे। मेरे दादा की मौत मेरे पैदा होने से पहले ही हो गई थी तो मैं उन्हें कभी नहीं मिल सका। इनके साथ ड्रिंक करने और लड़ने में काफी मज़ा आता। इनसे पिटाई पाना भी एक अच्छा अनुभव होता।' View this post on Instagram What a crazy throwback from the 70’s. Here’s the “8th Wonder of the World” André the Giant, using my 315lb grandfather, High Chief Peter Maivia as a booster seat and making my granddad look like a little boy. They were the best of friends, wrestled nightly, tough as hell and as you can see by their smiles and open energy - they lived like to the absolute fullest. My grandfather died when I boy so I never got to know him as a man. Would’ve loved to have raised a tequila with these men. Would’ve also loved to have wrestled them too - those would’ve been fun ass kickin’s for me to take 😉 #thegiant #andthehighchief 🥃 A post shared by therock (@therock) on Jul 11, 2019 at 4:52pm PDTये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: केविन ओवेंस के प्रोमो और शेन मैकमैहन के प्लान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आईरेसलिंग और फिल्मों की दुनिया में रॉक एक जाना पहचाना नाम हैं और उनके द्वारा इस तरह की पोस्ट काफी अच्छा अनुभव देती है। इससे हम उन रेसलर्स के बारे में जान पाते हैं जो रिंग में काफी अलग ही अंदाज़ में नज़र आते हैं। इस समय रॉक अपनी फिल्म जुमान्जी और हॉब्स एंड शॉ में व्यस्त हैं। उनके द्वारा रिंग में वापसी करने से जुडी कहानियां भी बाहर आती रही हैं लेकिन हाल फिलहाल में उन्होंने इससे दूरी बना रखी है।अगर ये वापसी करते हैं तो उससे ना सिर्फ बिज़नेस और फैंस को फायदा होगा, बल्कि एक्शन के लिए इस समय काफी आलोचना पा रही डब्लू डब्लू ई (WWE) को भी कुछ अच्छे पल मिलेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं