The Rock ने दुश्मन को पीटते हुए अनदेखी वीडियो की पोस्ट, हदों को पार करते हुए WWE की टीम को ही दी गाली 

WWE Raw में द रॉक ने मचाया था बवाल
WWE Raw में द रॉक ने मचाया था बवाल

The Rock: WWE Raw के क्लोजिंग सैगमेंट में द रॉक (The Rock) ने इस हफ्ते कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की हालत खराब की। अब द ग्रेट वन ने एक अनदेखी फुटेज इस घटना की सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

द रॉक का इस बार अलग ही रूप देखने को मिला। उन्होंने पार्किंग एरिया में कोडी के ऊपर खतरनाक हमला किया। उनके सिर से खून भी निकलने लग गया था। इस दौरान लगातार वो कोडी और उनकी मां को संदेश दे रहे थे। शायद अपनी बुरी हालत के बारे में कोडी ने भी कभी नहीं सोचा होगा।

शो ऑफ-एयर होने के बाद भी द रॉक ने कोडी के ऊपर हमला जारी रखा था। अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में रॉक को रोड्स पर मामा रोड्स बेल्ट से हमला करते हुए देखा गया। कैमरा बंद होने के बाद द ग्रेट वन ने WWE कैमरा क्रू के साथ भी अभद्रता की और उन्हें गाली दी।

इंस्टाग्राम पर द रॉक ने एक मैसेज भी दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो चीजों को अपने तरीके से करेंगे।

मुझे बकवास रूल्स से नफरत है और ये सिर्फ इसलिए क्योंकि कुछ WWE प्रोड्यूसर कहते हैं 'क्लियर' (हम लाइव ऑन एयर नहीं है और शो खत्म हो गया है।) इसका ये मतलब नहीं की जो मैं कर रहा हूं उसे रोक दूंगा। इस चीज से मुझे बहुत परेशानी है।
मैं अपने इमोशन को सिर्फ एक स्क्रिप्ट के लिए बंद नहीं कर सकता हूं। स्क्रिप्ट कहती है कि काम हो गया लेकिन ये मुद्दा बहुत बड़ा है। हमें बताए कि हम क्या कर सकते हैं और क्या नहीं। आपको इसे इस तरह से करना होगा, आपको इसे उस तरह से कहना होगा। वरना आपको रद्द कर दिया जाएगा। अगर आपके पास अलग प्लान है और उस पर कायम नहीं रहते हैं तो वो डर पैदा करे हैं उनके नियम। मैं हमेशा इसे वैसे ही कहता हूं जैसे कहना चाहिए। मेरी पसंद। द फाइनल बॉस।

WWE WrestleMania 40 में क्या ब्लडलाइन को अपने मैच से बैन करा पाएंगे कोडी रोड्स?

WrestleMania 40 नाईट 1 में द रॉक और रोमन रेंस का मुकाबला कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के साथ होगा। इस टैग टीम मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मैच में कोडी के लिए जीत दर्ज करना काफी ज्यादा जरूरी होने वाला है, क्योंकि अमेरिकन नाईटमेयर टैग टीम मैच को जीतते हैं, तो नाईट 2 में रोमन रेंस के खिलाफ होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से वो ब्लडलाइन को रिंगसाइड से बैन कराने में कामयाब होंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications