Cageside Insider के अनुसार पूर्व TNA सुपरस्टार रॉकस्टार स्पड अगले हफ्ते से WWE के साथ अपनी कार्यकाल की शुरुआत करने वाले हैं। 34 साल के स्पड ने पिछले एक दशक से ब्रिटेन और अमेरिका में अपनी कौशल का लोहा मनवा रहे हैं। TNA में अपने कार्यकाल के बाद, जो लोकप्रिय ब्रिटिश बूट कैंप सीरीज़ की वजह से शुरू हुआ, स्पड का प्रो रेसलिंग में अच्छा करना लगातार तौर पर जारी है। काफी दिनों से अफवाह आ रही थी कि स्पड WWE में आने वाले हैं, और अगर PWInsider की रिपोर्ट को सच माने तो WWE में स्पड का आना लगभग तय है। हालांकि स्पड अगर मेन रोस्टर में आते हैं, तो निश्चित ही उन्हें 205 लाइव में डाला जा सकता है, क्योंकि इस समय एंजो अमोेरे के प्रतिद्वंदी के रूप में कोई भी सुपरस्टार आगे नहीं आ पा रहा है। अभी ये देखना दिलचस्प होगा कि यह अफवाहें सच में कितनी सही सबीत होती है, लेकिन इस समय, यह स्पष्ट नहीं है कि वह सीधे मेन रोस्टर में जाएंगे या पहले NXT में कुछ समय रहेंगे। स्पड कॉमिक और गंभीर दोनों चरित्रों में शानदार प्रदर्शन करते है, और WWE में उनको पर्याप्त मौके मिलेंगे।