रिंग ऑफ ऑनर (ROH) का पीपीवी बेस्ट इन द वर्ल्ड 23 जून को अमेरिका के मैसाचुसेट्स में हुआ। शो में एक जबरदस्त स्ट्रैप मैच, 6 मैन टैग टीम मैच, ROH टीवी टाइटल मैच और एक शानदार मेन इवेंट मैच देखने को मिला। -द किंगडम के मैट टेवन और विनी मार्सेगलिया ने पिनफॉल के जरिए अल्टिमो गुरेरो और एल टैरीबल को मात दी। -फैंकी कैजेरियन ने हैंगमैन एडम पेज को एक स्ट्रैप मैच में सबमिशन के जरिए हराया। Nails and thumbtacks! @theAdamPage is a twisted man. #ROHBITWpic.twitter.com/Id4vJpRs6D — ROH Wrestling (@ringofhonor) June 24, 2017 -8 मैन टैग टीम मैच में 'सर्च एंड डैस्ट्रॉय' टीम के जॉनाथन ग्रैशम, जे वाइट, एलेक्स शैली और क्रिस सेबिन ने 'द रैबेलिय' ks रेट टाइटस, शेन टेलर, कैप्री कोलमैन और कैनी किंग को हराया। The Octopus is locked in! #ROHBITW pic.twitter.com/aK2yUrWdDC — ROH Wrestling (@ringofhonor) June 24, 2017 -शो के चौथे मैच में जे लीथल को सीलस यंग के खिलाफ पिनफॉल के जरिए जीत हासिल हुई। -ROH 6 मैन टैग टीम मैच में बुली रे और द ब्रिस्कोज़ का सामना डैल्टन कासल एंड द बॉयज़ से हुआ। फैंस को डैल्टन कासल एंड द बॉयज़ के रूप में नए ROH टैग टीम चैंपियन मिले। Jay Briscoe is only focused on The Boys #ROHBITW pic.twitter.com/YEzMsdiSZl — ROH Wrestling (@ringofhonor) June 24, 2017 -मार्टी स्क्रल और कुशिडा के बीच ROH वर्ल्ड टीवी चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ, इस मैच को कुशिडा ने अपने नाम कर खिताब भी बचाया। -ROH वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द यंग बक्स का सामना वॉर मशीन और द बेस्ट फ्रैंड्स के साथ हुआ। इस ट्रिपल थ्रैट टैग टीम मैच में यंग बक्स अपना टाइटल बचाने में कामयाब रहे। Looks like everyone had a little too much fun at the Superkick Party #ROHBITW pic.twitter.com/uwrBUu562i — ROH Wrestling (@ringofhonor) June 24, 2017 -ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स का सामना क्रिस्टोफर डैनियल्स के साथ हुआ। मेन इवेंट मैच में डैनियल्स को हराकर कोडी रोड्स नए ROH वर्ल्ड चैंपियन बने। कोडी की जीत के बाद बुलेट क्लब के सदस्य बाहर आए और उनकी जीत का जश्म मनाया। The American Nightmare @CodyRhodes is the new Ring of Honor World Champion, but what does this mean for ROH? #ROHBITW pic.twitter.com/Q7taPlqBcf — ROH Wrestling (@ringofhonor) June 24, 2017