कोडी रोड्स के पास जो लय थी, उसे पिछले हफ्ते उसे लगभग खो ही दिया था और साथ ही में अपने रिंग ऑफ़ ऑनर के ख़िताब को भी खतरें में डाल दिया था। कोडी के अपने ट्विटर अकाउंट को सच माने, तो उन्होंने मेडिकल टेस्ट को क्लीयर कर लिया है और अब वो आराम की सांस ले सकते हैं। Good news: the delayed MRI on my shoulder was essentially "negative" -grade A separation -no surgery -no time off❗️ — Cody Rhodes (@CodyRhodes) July 6, 2017 कोडी रोड्स ने IWGP हैवीवेट चैंपियन काज़ुचिका ओकाडा को चैलेंज किया था और यह कोडी रोड्स के पास बहुत अच्छा मौका था, लेकिन वो उस रात डबल चैंपियन बनने से चूंक गए। हालांकि WWE से जाने के बाद उन्होंने अपने करियर का एक बेहतरीन मैच जरुर लड़ा। यह एक शानदार मैच था, लेकिन चोट की वजह से वो उनका आखिरी मैच भी हो सकता था। यह बात अभी तक साफ़ नहीं है कि कोडी रोड्स के कंधे में चोट पहले से थी या उन्हें यह चोट ओकाडा के खिलाफ मैच के दौरान लगी। हालांकि कोडी बुरी तरह से चोटिल थे और उन्हें एक दम एमआरआई के लिए जाना पड़ा। जुलाई 6 को बिना किसी देरी के कोडी रोड्स ने अपने कंधे के एमआरआई की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया. उनके मुताबिक उन्हें ग्रेड 'ए' का सेपरेशन हुआ था, जिसका मतलब यह ज्यादा गंभीर नहीं है। कोडी की चोट अगर ज्यादा गंभीर होती, तो उन्हें तत्काल रूप से सर्जरी करानी पड़ती और शायद उन्हें कुछ समय के लिए एक्शन से भी दूर रहना पड़ सकता था। कोडी ने जो न्यूज़ दी है, उससे एक बात तो साफ़ हो जाती है कि अब उन्हें बिल्कुल भी ब्रेक नहीं लेना पड़ेगा, इसके साथ ही रिंग ऑफ़ ऑनर वर्ल्ड चैंपियन और बुलेट क्लब के मेम्बर के तौर पर उनका काम बिल्कुल सफ़र नहीं होगा। कोडी को रिंग ऑफ़ ऑनर के वीकली शो में इस हफ्ते देखा गया, जहाँ उनके साथ क्रिस्टोफर डेनियल्स को भी देखा गया। इन दोनों के बीच जल्द ही चैंपियनशिप के लिए रीमैच देखने को मिल सकता है। न्यू जापान की बात करें, तो कोडी रोड्स ने पोस्ट मैच कन्फ्रंटेशन में गुस्से में आकर टेबल को गिरा दिया, क्योंकि वो अपने साथी कैनी ओमेगा से काफी नाखुश थे।