भारतीय ओपनर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने WWE के सीओओ ट्रिपल एच को WWE चैंपियनशिप गिफ्ट करने के लिए शुक्रिया कहा। स्टार बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर WWE बेल्ट के साथ फोटो शेयर की और इस बेल्ट के लिए WWE और ट्रिपल एच को शुक्रिया कहा। This is unreal ?thank you Triple-H and @wwe for sending this @mumbaiindians A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on Jul 13, 2017 at 11:17pm PDT इस साल हुए आईपीएल के 10वें संस्करण को मुंबई इंडियंस ने जीता था और इस जीत के कुछ दिन बाद ही ट्रिपल एच ने वादा किया था कि वो मुंबई इंडियंस को WWE बेल्ट गिफ्ट करेंगे। Congratulations, @mipaltan. @WWE has something headed your way! @WWEIndia https://t.co/Isjf4gmh1T — Triple H (@TripleH) May 22, 2017 द गेम ने अपने वादे को पूरे करते हुए कल ट्वीट किया था कि वो अपना वादा पूरा कर रहे हैं और बहुत जल्द मुंबई इंडियंस को WWE बेल्ट मिल जाएगी। .@MIPaltan @ImRo45 as promised, the @WWE Title is on its way... Congratulations! @WWEIndia pic.twitter.com/Zkq3bSmPah — Triple H (@TripleH) July 13, 2017 आखिरकार हंटर ने अपना वादा पूरा किया और टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बेल्ट भी मिल चुकी है। ट्रिपल एच ने WWE चैंपियनशिप टाइटल मुंबई इंडियंस को दी है। इसके साइड की दोनों प्लेट पर मुंबई इंडियंस का लोगो लगा हुआ है। वैसे इन प्लेट्स में WWE चैंपियन का नाम आता है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब ट्रिपल एच ने WWE टाइटल का गिफ्ट किसी को दिया हो। इससे पहले 2016 में उन्होंने NBA टाइटल जीतने पर गोल्डन स्टेट्स को ये दिया था। इस साल के शुरूआत में प्रीमियर लीग का टाइटल जीतने वाली चेल्सी को भी ट्रिपल एच ने बधाई देते हुए WWE चैंपियशिप बैल्ट भेंट की थी। WWE विश्व भर में WWE को लोकप्रिय बनाने के लिए ऐसे कदम उठाते रहते हैं और इसके लिए कंपनी की तारीफ भी बहुत होती है औऱ इससे WWE की ब्रांड वैल्यू भी बहुत बढ़ती है।