रोहित शर्मा ने ट्रिपल एच को WWE चैंपियनशिप गिफ्ट करने के लिए शुक्रिया कहा

भारतीय ओपनर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने WWE के सीओओ ट्रिपल एच को WWE चैंपियनशिप गिफ्ट करने के लिए शुक्रिया कहा। स्टार बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर WWE बेल्ट के साथ फोटो शेयर की और इस बेल्ट के लिए WWE और ट्रिपल एच को शुक्रिया कहा।

Ad

This is unreal ?thank you Triple-H and @wwe for sending this @mumbaiindians

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

इस साल हुए आईपीएल के 10वें संस्करण को मुंबई इंडियंस ने जीता था और इस जीत के कुछ दिन बाद ही ट्रिपल एच ने वादा किया था कि वो मुंबई इंडियंस को WWE बेल्ट गिफ्ट करेंगे।

द गेम ने अपने वादे को पूरे करते हुए कल ट्वीट किया था कि वो अपना वादा पूरा कर रहे हैं और बहुत जल्द मुंबई इंडियंस को WWE बेल्ट मिल जाएगी।

आखिरकार हंटर ने अपना वादा पूरा किया और टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बेल्ट भी मिल चुकी है। ट्रिपल एच ने WWE चैंपियनशिप टाइटल मुंबई इंडियंस को दी है। इसके साइड की दोनों प्लेट पर मुंबई इंडियंस का लोगो लगा हुआ है। वैसे इन प्लेट्स में WWE चैंपियन का नाम आता है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब ट्रिपल एच ने WWE टाइटल का गिफ्ट किसी को दिया हो। इससे पहले 2016 में उन्होंने NBA टाइटल जीतने पर गोल्डन स्टेट्स को ये दिया था। इस साल के शुरूआत में प्रीमियर लीग का टाइटल जीतने वाली चेल्सी को भी ट्रिपल एच ने बधाई देते हुए WWE चैंपियशिप बैल्ट भेंट की थी। WWE विश्व भर में WWE को लोकप्रिय बनाने के लिए ऐसे कदम उठाते रहते हैं और इसके लिए कंपनी की तारीफ भी बहुत होती है औऱ इससे WWE की ब्रांड वैल्यू भी बहुत बढ़ती है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications