रोलिंग स्टोन मैगजीन ने एक आर्टिकल अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें द मिज़ को WWE का नंबर 1 रैसलर और WWE रैसलर ऑफ द ईयर बनाया गया है। द मिज़ ने अपने ही अंदाज में इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। रोलिंग स्टोन मैगजीन ने हाल ही में अपने 50 साल पूरे किए हैं। फेमस रॉक म्यूजिक की मैगजीन दूसरे क्षेत्रों में भी अपने पैरों को फैला रही है। दुनिया भर के रैसलिंग फैंस द मिज़ के बड़े फैन हैं, क्योंकि वो काफी समय से हील का किरदार शानदार तरीके से निभा रहे हैं।
Why the Miz is WWE wrestler of the year and the best of the rest https://t.co/5ErvgEfjO1pic.twitter.com/EhUCUGEjZH
— Rolling Stone (@RollingStone) December 20, 2017
मैगजीन द्वारा छापे गए आर्टिकल में द मिज़ की जमकर तारीफ की गई है और उन्हें रॉ के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक की उपाधि दी गई है। द मिज़ ने अपने स्टाइल में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "क्या इसकी वजह से मुझे मैगजीन के कवर पर जगह मिलेगी? क्या आप लोगों ने मेरी टीम से संपर्क किया?
Sooooo...does this get me the cover? Have ur people call my people. #1 https://t.co/NEXfILEMVt
— The Miz (@mikethemiz) December 20, 2017
द मिज़ मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो एक ऐसे रैसलर हैं, जो हर हफ्ते रिंग में आने के बाद भी फैंस से प्रतिक्रिया निकलवाने में कामयाब रहते हैं। उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाया है। द मिज़ को सर्वाइवर सीरीज़ के बाद हुई रॉ में रोमन रेंस के हाथों अपना खिताब गंवाना पड़ा था। उनके टाइटल गंवाने के पीछे की वजह थी कि उन्हें Marine 6 फिल्म की शूटिंग में रहना था। इस फिल्म के लिए शॉन माइकल्स में उनके साथ काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग फिलहाल खत्म हो चुकी है, जिसके बाद माना जा सकता है कि वो कभी भी रॉ में वापसी कर सकते हैं।
