PWInsider के मुताबिक सैथ रॉलिंस फिर से चोट के चलते बर्मिंघम पहुंचे जहां वो रिहैब में अपनी चोट से उभर रहे हैं। रैसलमेनिया के लिए सैथ काफी मेहनत कर रहे हैं क्योंकि पिछले साल भी वो चोट के कारण इस ग्रैंड स्टेज का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि अभी तक तय नहीं है कि सैथ का मैच ट्रिपल एच और समोआ जो मेंं से किसी के खिलाफ होगा। सैथ रॉलिंस को 30 जनवरी को हुए रॉ के एपिसोड में घुटने में चोट लगी थी जब समोआ जो ने अपना डेब्यू किया था। समोआ जो ने ट्रिपल एच के कहने पर सैथ पर अटैक किया था, जिसके बाद जो ने सैथ को कॉक्यूना क्लच से पकड़ा था बाद में पता चला कि उनके घुटने में चोट आ गई है। इससे पहले भी रॉलिंस चोट के बाद वापसी कर चुके है उम्मीद है कि जल्द रॉलिंस का जलवा देखने को मिलेगा। सैथ के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वो अपनी चोट से उभर रहे है और जल्द से जल्द से रिंग में वापसी करना चाहते है क्योंकि सैथ फिर से रैसलमेनिया को नहीं छोड़ना चाहते है। अगर फास्टलेन से पहले रॉ के एपिसोड में रॉलिंस आते है तो काफी मजेदार होगा साथ ही समोआ जो और सैमी जेन के फिउड में भी दखल दे सकते हैं। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक सैथ की निगाहें रैसलमेनिया पर है और वो इसके लिए तैयार हो रहे है। ये अच्छी बात है कि रिहैबिलिटेशन में सैथ रॉलिंस ज्यादा वक्त गुजार रहे हैं जिससे उनकी चोट जल्द ठीक हो सकती है। वहीं ट्रिपल एच और सैथ का फिउड लंबे वक्त से तय किया जा रहा था लेकिन जब इस मौके को अंजाम देने की बारी आई तो सैथ चोटिल हो गए, हालांकि इस फिउड की उम्मीद आज भी बाकी है वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि समोआ जो को रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस के खिलाफ उतारा जा सकता है। खैर, सैथ का मुकाबला द गेम या फिर समोआ जो किसी से भी हो लेकिन फैंस को सिर्फ सैथ की ग्रैंड स्टेज पर मौजूदगी चाहिए।