WWE ने सैथ रॉलिंस और क्रिस जैरिको के बीच की दुश्मनी को आगे ले जाने का फैसला किया है। PPG पेंट्स एरिना ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात का एलान किया कि सैथ रॉलिंस और क्रिस जैरिको के बीच रोडब्लॉक पीपीवी में मैच होगा। रोडब्लॉक पीपीवी इसी एरिना में होगा।
क्रिस जैरिको पिछले कुछ समय से अपने बैस्ट फ्रैंड केविन ओवंस के साथ नजर आ रहे हैं। जैरिको एक दिग्गज रैसलर हैं, उन्होंने कई मौकों पर सैथ रॉलिंस से चैंपियन बनने का मौका छीना है। ऐसे में WWE ने ये सही फैसला लिया है। सर्वाइवर सीरीज़ के बाद इस मैच को लेकर बिल्डअप शुरु हो सकता है। क्रिस जैरिको मौजूदा समय में रॉ के सबसे अच्छे हील हैं। वो अपनी बातों, हरकतों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो ही जाते हैं। जैरिको की उम्र जितनी ज्यादा होती जा रही है, उनके किरदार में उतना ज्यादा निखार होता जा रहा है। फैंस को सैथ रॉलिंस और क्रिस जैरिको के बीच होने वाला ये मैच पसंद आएगा। जैरिको हील हैं और ऐसे में सैथ रॉलिंस को फेस बनाने के लिए ये मैच काफी अच्छा रहेगा। रॉलिंस की वजह से काफी सारे रैसलिंग स्टार्स को चोट लगी है। उनका हालिया शिकार पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर बने थे। लेकिन सैथ रॉलिंस को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। रोडब्लॉक में होने वाले मैच में केविन ओवंस का क्या रोल होगा, इस बारे में कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आ पाई है।