पिछले हफ्ते पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस को कंपनी की वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से 1 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया। ये खबर सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गई। इसके बाद से रोमन रेंस के सस्पेंशन के बाद पड़ने वाले प्रभाव को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे। रैसलिंग ऑबजर्वर के लेटेस्ट एडिशन में डेव मैल्टजर ने रिपोर्ट किया है कि रोमन रेंस को घऱ भेजने से पहले पूरे लॉकर रूम के सामने माफी मांगने के लिए कहा गया था। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मिलजुले रिएक्शन दिए। कुछ का मानना था कि रोमन रेंस के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था, जबकि कुछ ने इसे सही कदम बताया। ऐसा करने का ऑर्डर मार्क कैरेनो से आया। डेव मैल्टजर के मुताबिक मार्क विंस मैकमैहन की बजाय ट्रिपल एच के कहने पर आए। इस सस्पेंशन की वजह से रोमन रेंस को करीब 1 लाख डॉलर का नुकसान होगा। सस्पेंशन से पहले रोमन रेंस कई लाइव इवेंट्स और हाउस शोज़ का हिस्सा थे। लेकिन सस्पेंशन के दौरान रैसलरों को कोई पेयमेंट नहीं की जाती। हालांकि रैसलर को रॉयल्टी और मर्चैंनडाइज की सेल से पैसा जरुर मिलता है। इस घटना से साफ है कि वैलनेस पॉलिसी तोड़ने वाले रोमन रेंस के खिलाफ बैकस्टेज काफी हीट है। WWE के बड़े अधिकारी रोमन रेंस की इस हरकत से नाराज है और आने वाले समय में रोमन रेंस को इससे नुकसान हो सकता है। कुछ लोगों का मानना है कि इसकी वजह से रोमन रेंस को हील में तब्दील किया जा सकता है।