ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल का काउंटडाउन शुरु हो गया है उससे पहले WWE का लाइव इवेंट साउथ अफ्रीका में हुआ। इस दौरान रॉ के सुपरस्टार्स ने केप टाउन के फैंस को अच्छे मैच दिए। रोमन रेंस के मैच को काफी पंसद किया लेकिन रेंस को समोआ जो के खिलाफ मैच के दौरान सिर में चोट आई और काफी खून बहने लगा।
केपटाउन के फैंस को 18,19 और 20 अप्रैल को रोमन रेंस का मैच देखने को मिला। 18 अप्रैल को रोमन रेंस का मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस के खिलाफ हुआ जिसको रेंस ने जीत लिया। 19 अप्रैल को लाइव इवेंट के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना समोआ जो के साथ हुआ। मैच के आखिर में रोमन रेंस के सिर में चोट लग गई और खून बहने लगे। इस वजह से रोमन रेंस मैच के बाद फैंस से हाथ नहीं मिला पाए और ना ही उनके साथ सेल्फी खिंचवाए पाए। जो को स्पीयर देकर रोमन रेंस ने मैच अपने नाम किया। 20 अप्रैल को सैथ रॉलिस, फिन बैलर, रोमन रेंस ने इलायस, कर्टिस एक्सल, बो डलास को हराया। जिसके बाद रेंस ने केपटाउन के फैंस को खास संदेश दिया।
अब लाइव इवेंट में रोमन रेंस का काम खत्म हो गया है। रोमन रेंस का अगला बड़ा मैच 27 अप्रैल को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में होगा। इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर स्टील केज मैच में रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करेंगे। इस मुकाबले के बाद रोमन रेंस और समोआ जो का मैच बैकलैश में होने वाला है। रैसलमेनिया 34 पर रोमन रेंस को लैसनर ने हराया था जिसके बाद रॉ पर समोआ जो ने रेंस को लड़ने के लिए धमकी दी साथ ही बेइज्जती भी की। अब रेंस ने लाइव इवेंट के जरिए अपने सभी दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। केपटाउन में रोमन रेंस को फैंस ने चीयर किया। देखना होगा कि 6 दिन बाद ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में रेंस क्या करते हैं।