इस वक़्त WWE की मेन स्टोरी में रोमन रेन्स बड़े चेहरे हैं। उनके पास वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप बैल्ट भी है। वो अभी एजे स्टाइल्स के साथ दुश्मनी में हैं। ईएसपीएन के शो में जॉनाथन कोचमन से बात करते हुए रोमन रेन्स ने कई मुद्दों पर अपने विचार रखे। जब उनसे रैसलमेनिया के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा,"ये मेरे लिए एक बेहतरीन पल था। ट्रिपल एच एक अच्छे परफ़ोर्मर हैं। उन्होने खुद को हर जगह साबित किया है। ब्रॉक लैसनर के साथ भी मेरा मैच काफी अच्छा था। "ब्रॉक लैसनर एक बीस्ट हैं, वो अपने काम को काफी ताकत से करते हैं। वो किसी को भी नहीं छोड़ते हैं, चाहे सामने कोई भी पर वो अपनी ताकत में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। मैं ये कहना चाहूँगा ब्रॉक एक फाइटिंग मशीन हैं।" एजे स्टाइल्स के बारे में बात करते हुए रेन्स ने कहा,"ये सम्मान की बात है की उन्हे दुनिया में इतनी इज्ज़त मिलती है। पर अब ये मेरा समय है। मुझे उम्मीद है की आने वाली एक्सट्रीम रूल्स मेरे लिए अच्छी साबित होगी। अब देखते हैं की रेन्स और एजे में किसकी जीत होती है, वैसे रेन्स और एजे की दुश्मनी पर WWE ने काफी इन्वेस्ट किया है। एक्सट्रीम रूल्स में WWE शायद कुछ नया करके सबको चौंका सकती है।