रोमन रेंस को एक तरफ कंपनी का अगला फेस माना जा रहा है लेकिन फिर भी फैंस का रिएक्शन रोमन रेंस को कभी अच्छा नहीं मिलता। इस हफ्ते रोमन रेंस ने दस्तक दी लेकिन फैंस ने उनको काफी बू किया। रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते की घटाना को याद करते हुए जिंदर को बाहर बुलाया लेकिन उनकी जगह कर्ट एंगल रिंग में आए लेकिन कर्ट की तीखी बात के बाद रॉ में रोमन रेंस वो किया जो आज से पहले उन्होंने ने नहीं किया होगा। दरअसल, पिछले हफ्ते MITB क्वालीफाइंग मैच में जिंदर ने रोमन पर अटैक किया था जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस हफ्ते रेंस ने प्रोमो किया और जिंदर को बाहर बुलाया लेकिन फैंस ने रोमन रेंस को जमकर बू किया, फैंस ने रेंस की हर बात पर एतराज जताया। उसके बाद कर्ट एंगल ने रोमन रेंस को जवाब दिया और उन्हें फिर से क्वलीफाई मैच देने से इंकार कर दिया। इस बात से जहां रोमन रेंस गुस्से में थे जबकि क्राउड ने भी रेंस को बू करने की कोई कसर नहीं छोड़ी। फैंस का बू और कर्ट की तीखी बात के बाद रेंस बैकस्टेज चले गए।  रोमन रेंस का गुस्स थमने का नाम नहीं ले रहा था। इसके बाद रोमन रेंस बैकस्टेज जिंदर महल की पिटाई कर दी। इसके इलवा रेंस स्टेज पर भी जिंदर को बुरी तरह मारा । रोमन रेंस का गुस्सा यहीं कम नहीं हुआ, जब जिंदर महल डॉक्टर्स के कमरे से बाहर निकल रहे थे तब भी उन्होंने महल को दीवार तोड़ कर जबरदस्त स्पीयर मार दिया। ऐसा स्पीयर रोमन रेंस आज तक रॉ में नहीं मारा है। जिंदर को स्पीयर मारके रोमन रेंस तो वहां से चले गए लेकिन जिंदर की हालत बेहद खराब दिखी। The #BigDog's work is never done...@WWERomanReigns just Speared @JinderMahal THROUGH A WALL on #RAW! pic.twitter.com/qwO31a9mJo — WWE (@WWE) May 15, 2018 रोमन रेंस को लगातार फैंस बू कर रहे हैं लेकिन उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। उम्मीद की जा रही है अगले महीने होने वाली मनी इन द बैंक पीपीवी में रोमन रेंस और जिंदर महल का मैच होगा।