फैंस द्वारा 'बू' और कर्ट एंगल की तीखी बात के बाद कर दिया रोमन रेंस ने हैरान कर देने वाला काम

Ankit

रोमन रेंस को एक तरफ कंपनी का अगला फेस माना जा रहा है लेकिन फिर भी फैंस का रिएक्शन रोमन रेंस को कभी अच्छा नहीं मिलता। इस हफ्ते रोमन रेंस ने दस्तक दी लेकिन फैंस ने उनको काफी बू किया। रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते की घटाना को याद करते हुए जिंदर को बाहर बुलाया लेकिन उनकी जगह कर्ट एंगल रिंग में आए लेकिन कर्ट की तीखी बात के बाद रॉ में रोमन रेंस वो किया जो आज से पहले उन्होंने ने नहीं किया होगा। दरअसल, पिछले हफ्ते MITB क्वालीफाइंग मैच में जिंदर ने रोमन पर अटैक किया था जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस हफ्ते रेंस ने प्रोमो किया और जिंदर को बाहर बुलाया लेकिन फैंस ने रोमन रेंस को जमकर बू किया, फैंस ने रेंस की हर बात पर एतराज जताया। उसके बाद कर्ट एंगल ने रोमन रेंस को जवाब दिया और उन्हें फिर से क्वलीफाई मैच देने से इंकार कर दिया। इस बात से जहां रोमन रेंस गुस्से में थे जबकि क्राउड ने भी रेंस को बू करने की कोई कसर नहीं छोड़ी। फैंस का बू और कर्ट की तीखी बात के बाद रेंस बैकस्टेज चले गए।

Ad
youtube-cover
Ad


रोमन रेंस का गुस्स थमने का नाम नहीं ले रहा था। इसके बाद रोमन रेंस बैकस्टेज जिंदर महल की पिटाई कर दी। इसके इलवा रेंस स्टेज पर भी जिंदर को बुरी तरह मारा । रोमन रेंस का गुस्सा यहीं कम नहीं हुआ, जब जिंदर महल डॉक्टर्स के कमरे से बाहर निकल रहे थे तब भी उन्होंने महल को दीवार तोड़ कर जबरदस्त स्पीयर मार दिया। ऐसा स्पीयर रोमन रेंस आज तक रॉ में नहीं मारा है। जिंदर को स्पीयर मारके रोमन रेंस तो वहां से चले गए लेकिन जिंदर की हालत बेहद खराब दिखी।

रोमन रेंस को लगातार फैंस बू कर रहे हैं लेकिन उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। उम्मीद की जा रही है अगले महीने होने वाली मनी इन द बैंक पीपीवी में रोमन रेंस और जिंदर महल का मैच होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications