कहते है कि घायल शेर को तंग नहीं करना चाहिए क्योंकि उसके बाद वो पलटवार खतरनाक करता है। WWE के शेर रोमन रेंस पर समोआ जो ने कुछ ऐसा ही कर दिया। हालांकि रोमन रेंस ने साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हुए लाइव इवेंट के दौरान समोआ जो पर अपना पहला वार कर दिया है। “While you’re on Twitter talking selfies @samoajoe_wwe, I’m in #WWECapeTown holding down #MyYard!” - #RomanReigns A post shared by WWE (@wwe) on Apr 18, 2018 at 1:58pm PDT दरअसल, रोमन रेंस और समोआ जो की दुश्मन का फिर से आगाज रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ से हुआ। रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को हरा दिया था जिससे रेंस का यूनिवर्सल टाइटल जीतना का सपना भी टूट गया। रेंस ने रॉ में अपना प्रोमो किया था लेकिन तभी समोआ जो ने चोट के बाद वापसी की और रेंस को बुरा भला कहा। समोआ जो ने रेंस को बैकलैश के लिए चैलेंज किया जबकि ये भी कहा कि वो लैसनर को हरा नहीं पा रहे हैं और लैसनर ने हमेशा से उन्हें रिंग में मात दी है।। समोजा ने साफ किया कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के बाद वो रोमन रेंस की हालत बुरी करने वाले हैं। रैसलमेनिया के बाद हुई दोनों रॉ पर समोआ जो ने रोमन रेंस को शिकार बनाया।  रॉ के बाद सुपरस्टार शेकअप के बाद समोआ जो को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया, समोअा जो ने मैच तो जीत लिया लेकिन रोमन रेंस पर एक बार फिर से निशाना साधा। समोआ जो ने कहा कि रोमन रेंस जैसे ही लैसनर के साथ अपना काम खत्म करेंगे उनके बाद वो बैकलैश में वो हाल करेंगे जिसकी कल्पना उन्होंने कभी नहीं की होगी। अब रोमन रेंस ने केप टाउन में हुए लाइव इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस के खिलाफ मैच लड़ा जिसमें वो जीते और समोआ जो को धमकी दी। रेंस यहीं नहीं रुके उन्होंने समोजा को भविष्य के लिए सतर्क रहने को बोल दिया है। Long way to go to get your ass whooped... #WWECapeTown https://t.co/HAjpyCAXfV — Roman Reigns (@WWERomanReigns) April 18, 2018  आपको बता दे कि रेंस रेड ब्रांड का हिस्सा है और समोआ जो ब्लू ब्रांड के सुपरस्टार लेकिन इन दोनों का मैच 6 मई को होने वाली बैकलैश में होने वाला है। कयास लगाया जा रहा है कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में रोमन रेंस टाइटल मैच में लैसनर को हरा देंगे और फिर रेंस बैकलैश में लड़ेंगे, देखना होगा कि सोशल मीडिया की ये जंग जब रिंग में होती है तो क्या मंजर देखने को मिलता है।