रोमन रेंस WWE में वो नाम जो अब कंपनी का फ्यूचर है। अंडरटेकर, जॉन सीना और ट्रिपल एच जैसे दिग्गजों को मात देने के बाद रोमन रेंस अपना नाम टॉप स्टार में शुमार कर लिया है। रोमन रेंस इस वक्त WWE के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं और तकरीबन हर कोई रोमन रेंस ने डरता है क्योंकि रोमन रेंस दावा कर चुके हैं कि ये उनका यार्ड है। दरअसल, रोमन रेंस को हाल ही में पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज ने धमकी दी जिसके बाद रेंस ने साफ किया था कि वो मिज की हालत बुरी कर देंगे। आपको बता दे कि सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के बाद रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस ने द मिज को हराकार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीता साथ ही WWE में अपना ग्रैंड स्लैम पूरा किया। अब रोमन रेंस ने लाइव इवेंट के दौरान द मिज की बुरी हालत कर दी। हाल ही में WWE का लाइव इवेंट एमारिलो में हुआ। इसके मेन इवेंट में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रोमन रेंस ने रॉ टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर द मिज़, बो डैलस और कर्टिस एक्सल को 2 ऑन 3 हैंडीकैप मैच में हराया। वहीं इस मैच में रोमन रेंस ने अपना भयानक रुप मिज को दिखाया और हालत बुरी कर दी। द मिज इस कदम मजबूर हो गए कि वो रेंस के आगे गिड़गिड़ाने लगे। इसके बाद सैथ रॉलिंस से सुपरकिक मारी और शील्ड ने ट्रिपल पावर बॉम्ब की जगब डबल पारबॉम्ब मारा।
रोमन रेंस और द मिज का मैच रॉ की 25वीं सालगिरह पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। इस मैच को लेकर पहले ही दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे को धमकी दे चुके हैं। ऐसे में देखना होगा कि रोमन रेंस की बादशाहत बरकरार रहती है या फिर द मिज फिर से अपना खिताब जीत जाते हैं।