वीडियो: जब WWE डैब्यू के बाद पहली बार 11 ऑन 3 मैच में पिनफॉल के जरिए हारे रोमन रेंस

शील्ड का नाम सुनते ही WWE के फैंस के दिलों में सिर्फ रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज का नाम आता है। जब शील्ड मे अपने करियर का आगाज किया था तभी से उन्होंने सभी सुपरस्टार्स को जमकर रिंग में मारा, कोई भी सुपरस्टार उनके दांव से बच नहीं पाया एक वक्त WWE में शील्ड से बेहतर रैसलिंग टीम कोई नहीं थी। शील्ड की सबसे खास बात यह थी कि इस ग्रुप के तीनों सुपरस्टार्स अलग है और इन तीनों ने आपस में ढल के मजबूत रूप से खुद को पेश किया है। शील्ड में एक पावरफुल रैसलर था, एक कभी हार ना मानने वाल तो एक अपने पागलपन के लिए जाना जाता था। शील्ड ने जिस तरह से मेन रोस्टर में अपना दबदबा बनाया है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डैब्यू करने के 6 महीने तक यह टीम 6 मैन टैग टीम मैच में हारे नहीं थे। हालांकि शील्ड के सबसे ताकतवर रैसलर रोमन रेंस इतनी आसानी से पिन नहीं हुए। यह बात ध्यान रखने वाली है कि रोमन रेंस पहली बार क्लीन तरह से पिन 23 सितंबर 2013 को हुए रॉ के एपिसोड में हुए थे। रॉ के उस एपिसोड का मेन इवेंट था 11 ऑन 3 हैंडीकैप एलिमिनेशन मैच, जिसमें शील्ड के सामने थे डेनियल ब्रायन, डॉल्फ जिगलर, रॉब वैन डैम, टाइटस ओ नील, उसोस, डैरेन यंग, जैक रायडर, जस्टिन गेब्रियल, आर ट्रुथ और कोफी किंगस्टन। शुरुआत में एम्ब्रोज़ ने वैन डैम और कोफी किंगस्टन को एलिमिनेट किया। उसके बाद रेंस का दबदबा शुरू हुआ और उन्होंने पहले टाइटस ओ नील, जस्टिन गेब्रियल और जैक रायडर को स्पीयर देकर एलिमिनेट किया। हालांकि उसके बाद उसोस ने फ्रॉग स्प्लैश देकर रेंस को पहली बात पिन कर मैच से एलिमिनेट कर दिया। उसके बाद डेनियल ब्रायन और टीम ने मिलकर एम्ब्रोज़ और रॉलैंस को एलिमिनेट कर मैच अपने नाम किया।

youtube-cover