पूर्व चैंपियन और WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस ने स्मैकडाउन में टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के लिए अपने भाइयों को बधाई दी। रोमन रेंस ने ट्विटर पर द उसोज़ के लिए बधाई संदेश दिया। स्मैकडाउन में द उसोज ने अपने नए किरदार के साथ चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया ये उनके लिए काफी बड़ा पल है क्योंकि कुछ दिन बाद रैसलमेनिया 33 आने वाली जिसमें शायद स्मैकडाउन की टैग टीम को जगह मिल सकती है। Congrats to my cousins @WWEUsos !!!! 3x WWE Tag Champs, numbers don't lie. Our bloodline sets the bar! #AhhhYessir — Roman Reigns (@WWERomanReigns) March 22, 2017 (हमारे खून में कुछ ऐसी बात है, जिससे हम नए कीर्तिमान स्थापित करते हैं, तीसरी बार टैग टीम टाइटल जीतने के लिए बधाई) जिम्मी और जे उसो ने स्मैकडाउन के एपिसोड में जेसन जॉर्डन और चैड गैबल को टैग टीम चैंपियनशिप मैच में मात देकर उनसे खिताब जीत लिया। इस जीत के साथ द उसोज़ ने तीसरी बार टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता है जबकि स्मैकडाउन में टैग टीम का टाइटल जीतने वाली चौथी टीम बनी। अमेरिकन अल्फा ने पिछले साल स्मैकडाउन में टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। एक शानदार मैच में उन्होंने वायट फैमिली को मात दी थी। जिसके बाद उन्होंने करीब 84 दिनों के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा साथ ही टाइटल गंवाना पड़ा। पिछली बार उसोज़ ने साल 2015 में टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता था, तब इस दोनों ने रॉ में ये खिताब जीता था, वहीं फास्टलेन में इनका सफर खत्म हो गया था जब उनका सामना टायसन किड और सिजेरो से हुआ था। रैससलमेनिया से सिर्फ कुछ दिन पहले टैग टीम टाइटल किसी और के हाथों में देने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ग्रैंड स्टेज में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को शामिल किया जा सकता है। हालांकि अभी तक ऑफिशियली इसकी घोषणा नहीं की गई है लेकिन शायद इसको जगह मिल सकती है। खैर, ब्लू ब्रांड को नए चैंपियन मिल चुके है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि द उसोज़ इस खिताब को अपने पास कब तक कायम रख पाते है।