वीडियो: जब शील्ड ने पूरे WWE रोस्टर की जमकर धुनाई की

WWE की सबसे डोमिनेटिंग टीम की बात होगी, तो उसमें शील्ड का नाम जरूर आएगा। 2012 में शील्ड ने जब मेन रोस्टर में डैब्यू किया उसके बाद से ही उन्होंने रोस्टर के हर एक सुपरस्टार के ऊपर हमला किया और उन्हें नीचे गिराया। शील्ड के तीनों सदस्य रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने इस तरह का दबदबा दिखाया कि सुपरस्टार्स उनकी राह में आने से भी डरते थे। हील के रूप में करियर की शुरुआत करने वाले शील्ड 2014 में फेस बने और वो जल्द ही अथॉरिटी के साथ फिउड में आए। फैंस शील्ड के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि शील्ड ने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में टीम एवोलुशन को आसानी से हरा दिया। हालांकि एवोलुशन के तीनों सदस्य रैंडी ऑर्टन, बतिस्ता और ट्रिपल एच भी कहाँ पीछे हटने वाले थे और उन्होंने रोमन रेंस का मैच रख दिया बतिस्ता के साथ। जहां एक तरफ इन दोनों के बीच अच्छा मैच देखने को मिल रहा था, लेकिन रेंस की मैच में पकड़ बनते देख एवोलुशन के बाकी सदस्यों ने मैच में दखल दिया और जल्द ही शील्ड ने भी रिंग में एंट्री की और उसके बाद स्टेफनी ने शील्ड को मारने के लिए पूरे रोस्टर को बाहर भेज दिया। रोस्टर ने शील्ड के तीनों को गिरा दिया, जिसके बाद हंटर रेंस को मारने के लिए चेयर लेकर रिंग में आए, लेकिन तभी रेंस ने गेम को स्पीयर दें दिया। फिर क्या था शील्ड ने पूरा दांव पलट दिया और शील्ड ने दिखाया कि वो क्या कर सकते हैं। इसके बाद शील्ड ने रायबैक को ट्रेडमार्क ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया। इसके बाद पेबैक पीपीवी में भी शील्ड ने एवोलुशन को हराया, लेकिन पेबैक के बाद वाली रॉ में सैथ रॉलिंस ने शील्ड के अपने बाकी साथियों को धोखा दिया और अथॉरिटी का हाथ मिला लिया।

youtube-cover