WWE के दोनों रोस्टर रॉ और स्मैकडाउन लाइव इस समय यूरोप टूर है और जगह-2 जाकर वो लाइव इवेंट कर रहे हैं। इस बीच रॉ और स्मैकडाउन लाइव का एक-1 एपिसोड भी लाइव आया WWE ने यूरोपियन टूर की शुरुआत 4 मई को इटली के साथ की और इसका अंत 14 मई को डेन्मार्क में होगा, जिसमें स्मैकडाउन लाइव रोस्टर हिस्सा होगा। हालांकि रॉ रोस्टर यूरोप टूर पर अपना अंतिम शो का हिस्सा बन चुके हैं, जोकि नीदरलैंड के रोटरडैम में हुआ। शो के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस ने टीम बनाकर समोआ जो और ब्रे वायट की टीम का सामना किया। उस मैच में फेस टीम ने हील टीम को हराया। उस मैच से जुड़े ट्वीट्स आप नीचे देख सकते हैं: #WWERotterdam Instagram Video from dkdb95 #SethRollins pic.twitter.com/qtPHYkFFvV — Seth Rollins Fans (@SethRollinsFans) 13 May 2017 मैच के बाद रोमन रेंस क्राउड़ के बीच में गए और उन्होंने पूरे WWE यूनिवर्स को समर्थन के लिए शुक्रिया कहा। रेंस के कहा, "मैं पूरे WWE यूनिवर्स को अपनी और पुरे रोस्टर की तरफ से शुक्रिया कहना चाहता हूँ। हम 10-12 दिन से यूरोप में हैं और जिस तरह से लोगों ने हमारा स्वागत किया, हमें काफी मज़ा आया।" From #RomanReigns and everyone at WWE, THANK YOU EUROPE for an incredible tour! #WWERotterdam A post shared by WWE (@wwe) on May 13, 2017 at 2:35pm PDT इस बीच जो ध्यान देनी वाली बात थी कि क्राउड़ रेंस को बिल्कुल भी बू नहीं कर रहा था और जब वो उनके बीच थे, तो दर्शक भी इस चीज का आनंद उठा रहे थे। आपको बता दें कि रेंस पेबैक पीपीवी तक स्ट्रोमैन के साथ फिउड में थे, लेकिन अब स्ट्रोमैन कुछ हफ्तों के लिए चोट के कारण बाहर है, तो यह देखना दिलचस्प होगा की रेंस अब किसके साथ स्टोरी में आएंगे। अफवाहों के मुताबिक वो स्ट्रोमैन के पूर्व लीडर ब्रे वायट के साथ फिउड में आ सकते हैं, या फिर जब द मिज डीन एम्ब्रोज़ के साथ कहानी में हटेंगे वो रेंस के साथ स्टोरी में आ सकते हैं।