रोमन रेंस ने वैसे तो कई मैच लड़े हैं। लेकिन आज हम आपको रोमन रेंस द्वारा लड़े गए उन मुकाबलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने उन रैसलर्स का सामना किया था जिनको रिंग में हराना बहुत मुश्किल था। रोमन रेंस ने इन मुकाबलों को जीतने के बाद ही दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स को हराकर साबित कर दिया था कि वह एक चैंपियन हैं।
चलिए एक नजर डालते हैं रोमन रेंस के उन मुकाबलों पर जिसने उन्हें बड़ा रैसलर बनाया।
1.रोमन रेंस vs ट्रिपल एच
रोमन रेंस ने जब ट्रिपल एच का सामना रैसलमेनिया 32 में किया था। तब रैसलमेनिया में ट्रिपल एच को हराना बहुत मुश्किल था। ट्रिपल एच उस समय रैसलमेनिया के चैंपियन माने जाते थे। ट्रिपल एच को उस रिंग में हराना रोमन रेंस के लिए आसान बात नहीं थी। रोमन रेंस का मुकाबला ट्रिपल एच से बहुत लंबे समय तक चला था। रैसलमेनिया में हुए इस मुकाबले के दौरान रोमन रेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। रेंस ने ट्रिपल एच पर बड़ी जीत दर्द करते हुए खिताब अपने नाम किया था।
Get WWE News in Hindi Here