#4 ड्राइव बाय
रोमन रेंस का यह मूव रिंग में नहीं बल्कि रिंग के बाहर एपरन पर परफॅार्म किया जाता है। इसमें रोमन रेंस पहले तो रैसलर के मुँह को रिंग की सबसे नीचे वाली रस्सी के पास फिक्स करते हैं। जिसके बाद रोमन रेंस रिंग साइड से दौड़ते हुए आकर रैसलर के मुँह में अपने दोनों पैरो से जोरदार हमला करते हैं। जिससे प्रतिद्वंदी रैसलर के चेहरे पर चोट लगती हैं। रोमन रेंस इस अक्सर इस हमले का प्रयोग अपने विरोधी रैसलर का चित करने के लिए करते हैं।
#3 समोअन ड्रॉप
रोमन रेंस के पहले इस हमले का प्रयोग उनके रिश्तेदार और पूर्व WWE रैसलर रिकिशी, द रॉक आदि किया करते थे। इस मूव में रोमन रेंस अपने विरोधी रैसलर को पहले अपने कंधों पर उठाते हैं। और उसके बाद जोर से पीछे की तरफ गिर जाते हैं। जिससे उस रैसलर के पीठ पर असर पड़ता है। हैरानी की बात यह है कि रोमन रेंस इस हमले का प्रयोग बिग शो जैसे भारी-भरकम रैसलर के ऊपर भी कर चुके हैं। जिसका वजन 150 किलो से भी ज्यादा है।