#2 सुपरमैन पंच
इस मूव को हम रोमन रेंस की पहचान भी मान सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रोमन रेंस एक मात्र रैसलर हैं जो इस मूव का उपयोग करते हैं। और इसी मूव के कारण रोमन रेंस के आज दुनिया में लाखों फैन हैं। इस मूव में जब रोमन रेंस का विरोधी रिंग में गिरा होता है। तब रोमन रेंस रिंग के दूसरे तरफ खड़े रहकर उसके उठने का इंतजार करते हैं। और जैसे ही वह रैसलर खड़ा होता हैं रोमन रेंस दौड़ते हुए सुुपरमैन की तरह हवा में उछलते हुए उस रैसलर के चेहरे में पंच मारते हैं। जिससे वह रैसलर वहीं चित हो जाता है।
#1 स्पीयर
यह मूव रोमन रेंस का फिनिशर है, जिसके बाद बहुत ही कम सुपरस्टार किक आउट कर पाए हैं। इस हमले में रोमन रेंस का विरोधी रिंग में एक तरफ पड़ा रहता है। और वह जैसे ही उठता है, रोमन रेंस दौड़कर अपने शोल्डर से उस रैसलर के एब्डॉमिनल एरिया (पेट में) पर हमला करते हैं। जिससे वह रैसलर वहीं ढ़ेर हो जाता है। इस हमले से रोमन रेंस ने कई मुकाबलों में जीत पाई है।