5 WWE दिग्गज जिनके साथ रोमन रेंस का मैच बहुत जबरदस्त होता 

Related image

WWE के मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इस समय फैंस के पसंदीदा रैसलर बनने की कोशिश कर रहे हैं। WWE अपनी पूरी कोशिश कर रही है कि किसी भी तरह से उन्हें फैंस का पसंदीदा रैसलर बना दिया जाए। हालांकि ऐसा होता हुआ तो नहीं दिख रहा है लेकिन एक दिन ऐसा हो सकता है। फिलहाल वह द शील्ड का हिस्सा हैं और पिछले कुछ हफ्तों से ऐसा लग रहा है कि डीन एंब्रोज अपना हील टर्न करके इस ग्रुप को तोड़ेंगे।

कंपनी रेंस को टॉप स्टार बनाना चाहती है और ऐसा करने के लिए उन्होंने काफी सारे पैंतरे भी आज़माए हैं। पिछले साल रैसलमेनिया में उन्होंने अंडरटेकर को हराया था, जिसके बाद टेकर लगभग 1 साल तक लड़ते हुए नजर नहीं आए। हालांकि रैसलमेनिया 34 में उन्होंने अपनी वापसी करके जॉन सीना के खिलाफ एक छोटा सा मुकाबला लड़ा था।

पिछले कुछ हफ्तों से रॉ में सिर्फ रोमन रेंस को यह बड़ा रैसलर दिखाया जा रहा है। फिलहाल द शील्ड की दुश्मनी ब्रॉन स्ट्रोमैन और द डॉग्स ऑफ़ वॉर से चल रही है। पिछले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर ने सबको चौंका दिया जब उन्होंने अपने ही साथी ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला किया। अब यह तो तय है कि स्ट्रोमैन और मैकइंटायर के बीच दुश्मनी चलने वाली है लेकिन रोमन रेंस का क्या होगा? फिलहाल WWE क्रॉउन ज्वेल के लिए उनका मुकाबला तय है जो कि ब्रॉक लैसनर और स्ट्रोमैन के खिलाफ मुकाबला होगा। इस मुकाबले में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे।

अभी रॉ में जितने भी बड़े स्टार्स हैं उन सब का सामना एक ना एक बार रोमन रेंस के साथ हो चुका है। अब रॉ का रोस्टर इतना बड़ा है लेकिन फिर भी रोमन रेंस के लिए कोई नया प्रतिद्वंदी नहीं है। ऐसे में ख्याल आता है कि रोमन रेंस का मुकाबला पहले के मशहूर WWE सुपरस्टार के साथ होता तो कैसा रहता। उनकी दुश्मनी अभी नई होती और फैंस को मज़ा भी आते रहता।

आइए जाने ऐसे पांच रिटायर्ड WWE रैसलरों के बारे में जिनका सामना रोमन रेंस के साथ होता तो फैंस को बहुत मजा आता।

#5 गोल्डबर्ग

Related image

गोल्डबर्ग ने काफी समय के बाद WWE में साल 2016 में अपनी वापसी की थी और सर्वाइवर सीरीज में हमें उनका मुकाबला भी देखने को मिला जिसमें गोल्डबर्ग में सिर्फ 1 मिनट के अंदर अपने विरोधी लैसनर को हरा दिया था। इस सब के बाद WWE फैंस काफी चौंक गए थे और यह देख कर एक बात तो साफ हो गई थी कि लैसनर और गोल्डबर्ग आने वाले कुछ महीनों तक एक दूसरे के साथ दुश्मनी करेंगे।

अपनी वापसी के कुछ समय बाद उन्होंने केविन ओवंस और क्रिस जैरिको के साथ भी काम किया और WWE फास्टलेन 2017 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती। इससे लैसनर बनाम गोल्डबर्ग का रैसलमेनिया मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ। मैच में लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी और उसके बाद गोल्डबर्ग फैंस को अलविदा कह कर लौट गए।

फिलहाल तो वह कंपनी में नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन अभी संभावना है कि उनका मुकाबला रोमन रेंस के साथ हो सकता है। दोनों का फिनिशिंग मूवी एक ही है और दोनों रिंग के अंदर अपने विरोधी पर भारी पड़ते हुए नजर आते हैं। गोल्डबर्ग की तरह रोमन रेंस भी अपने काफी कम मुकाबले हारते हैं और गोल्डबर्ग के बेटे रोमन रेंस के बहुत बड़े फैन भी हैं और अपने पिता का मुकाबला रेंस के साथ होते हुए देखना चाहते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान गोल्डबर्ग ने यह भी बताया कि अगर वह लौटते हैं तो वह रोमन रेंस या द अंडरटेकर का सामना करना चाहेंगे।

#4 एडी गुरेरो

Related image

एडी WWE के महान रैसलर्स में से एक हैं। रोमन रेंस और उनके बीच दुश्मनी होने की संभावना अब बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि आज से कई सालों पहले गुरेरो इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे।

उन्होंने WWE के अंदर कई चैंपियनशिप्स अपने नाम की है और इसमें WWE चैंपियनशिप भी शामिल है। WWE में उनका आखिरी मुकाबला 11 नवंबर 2005 को हुआ था। उनका यह मुकाबला मिस्टर कैनेडी के साथ हुआ था। यह मुकाबला सर्वाइवर सीरीज में हो रहे टीम स्मैकडाउन बनाम टीम रॉ के लिए क्वालीफाइंग मैच था। एडी ने इस मुकाबले को जीतकर अपने आप को स्मैकडाउन की टीम में शामिल किया। हालांकि इस मुकाबले को जीतने के 2 दिनों बाद ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह चल बसे। बाद में इनकी जगह रैंडी ऑर्टन को दे दी गई।

WWE में इनके आने की उम्मीद तो पूरी तरह से खत्म हो चुकी है लेकिन अगर एडी बनाम रोमन रेंस का मैच होता तो हमें रॉ में नई नई चीजें देखने को मिलती। सोचिए कैसा होता एक हील गुरेरो बनाम रोमन रेंस का मुकाबला?

#3 ब्रेट हार्ट

Image result for bret hart wwe

ब्रेट हार्ट को तो आप सभी लोग जानते ही होंगे, एक समय पर वह रिंग के अंदर काफी अच्छा काम किया करते थे लेकिन अब उन्हें रिटायर हुए वे काफी समय हो चुका है। उन्होंने WCW और WWE दोनों में काम किया है और कई चैंपियनशिप्स भी अपने नाम की है। इसके अलावा वह 5 बार के WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं।

रिटायर होने के कई सालों के बाद उन्होंने एक बार फिर रिंग में अपनी वापसी की और कई मुकाबले लड़े। उनका आखिरी मुकाबला अल्बर्टो डेल रियो और रिकार्डो रोड्रिगेज़ के खिलाफ एक टैग टीम मैच था। इस मुकाबले में इनके पार्टनर जॉन सीना थे।

वह अब WWE में काफी कम नजर आते हैं और अब रिंग में इनके लड़ने की संभावना नही है। वह अब ज्यादा समय तक नहीं लड़ सकते और वहीं फैंस को लंबे मुकाबले पसंद आते हैं और ऐसे में कोई भी इनका मुकाबला देखना पसंद नहीं करेगा। ब्रेट एक समय फैंस के पसंदीदा रैसलर्स में से एक थे और ऐसे में रोमन रेंस एक अच्छे हील का काम कर सकते थे।

#2 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

Related image

एटिट्यूड एरा के सबसे मशहूर रैसलर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को कम उम्र में ही रिटायर होना पड़ा था। उनकी गर्दन में चोट लगी और इस कारण वह औरों से जल्दी रिटायर हो गए। वह WWE के जाने-माने रैसलर तो हैं ही लेकिन उसके साथ वह एक समय पर WWE के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी थे। इतना मशहूर होने के कारण वह बड़ी ही आसानी से पे-पर-व्यू की टिकट्स बिकवा देते थे।

रैसलमेनिया 19 में द रॉक के खिलाफ इनका मुकाबला हुआ था और यह मुकाबला ऑस्टिन के करियर का आखिरी मुकाबला बना। इस मुकाबले के अंदर द रॉक ने इन्हें हरा दिया था। फिलहाल वह WWE में ज्यादा नजर नहीं आते हैं लेकिन इस साल ऑस्टिन रॉ 25 के लिए आए थे। रिंग में उनके वापस लौटने की संभावना पूरी तरह से जा चुकी है लेकिन अगर रोमन रेंस और स्टोन कोल्ड का मुकाबला पहले होता तब रोमन रेंस को काफी फायदा हो सकता था।

स्टोन कोल्ड एक समय पर WWE के सबसे अच्छे हील रैसलर थे और एक समय पर WWE के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले बेबीफेस बने। WWE रोमन को ऑस्टिन के खिलाफ लड़ा के रेंस के किरदार को अच्छा बना सकती थी, चाहे वो एक हील का किरदार हो या फिर एक बेबी फेस का।

#1 हल्क होगन

Image result for hulk hogan

आज के समय में WWE को इतना बड़ा हल्क होगन जैसे रैसलर्स ने मिलकर बनाया है। हल्क होगन एक समय पर प्रोफेशनल रैसलिंग इंडस्ट्री के सबसे मशहूर सुपरस्टार बन गए थे। इनके जितना मशहूर रैसलर शायद ही उस समय कोई था। इन्होंने WWE के अंदर सब कुछ हासिल कर लिया था और फैंस के पसंदीदा रैसलर बनने में भी कामयाब रहे। अगर रोमन रेंस और इनका सामना पहले होता तो रोमन रेंस इस एक मुकाबले से ही अपने आप को एक अच्छे हील के तौर पर साबित कर सकते थे।

शायद ही कोई फैन होगन से नफरत करेगा और ऐसे में संभावनाएं पूरी है कि हर बार की तरह रेंस को ही फैंस का गुस्सा झेलना पड़ता।

WWE इस एंगल का इस्तेमाल करके रोमन रेंस की करियर को सुधार सकती थी। होगन को रिटायर हुए काफी समय हो चुका है और बाकी रैसलर्स की तरह इनकी भी रिंग में आने की संभावना पूरी तरह से जा चुकी है। हालांकि वह रॉ या स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर के तौर पर कंपनी में वापस जरूर आ सकते हैं।

Quick Links