रोमन रेंस के लिए चाहे WWE फैन्स में एक राय ना हो, पर यह कहना की WWE चैम्पियन नें अब तक कोई भी शानदार परफॉर्मेंस नहीं दिया है तो यह बिलकुल गलत होगा। कई बड़े रैस्लमेनिया इवेंट्स से लेकर कुछ फीकी रॉ तक, रेंस को अच्छे खासे मुकाबले मिले हैं, नज़र डालते हैं ऐसे ही 8 मैच पर : 1 रोमन रेंस बनाम बिग शो (लास्ट मैन स्टैंडिंग) एक्सट्रीम रुल्स 2015
रैस्लमेनिया 31 में चैंपियनशिप मैच हारने के कुछ ही हफ्ते बाद रेंस का सामना हुआ एक्स्ट्रीम रुल्स में बिग शो से, वो भी लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में। कई लोगो का तो यह भी मानना था कि क्या रेंस वर्ल्ड लार्जेस्ट एथ्लीट के सामने टिक भी पाएंगे या नहीं। बिग शो नें मैच के शुरू होते ही रेंस पर हमला चालू करना शुरू कर दिया और उन्हें नीचे गिराने के लिए पहले उनपर अपनी पूरी ताकत से टेबल मारा, फिर रेंस की घुटने पर केंडो स्टिक से हमला शुरू कर दिया। रोमन ने इतना झेलने के बाद भी हार नहीं मानी और लड़ते रहें। बिग शो का नोकआउट पंच सहने के बाद, रेंस नें संभालते हुए पहले बिग शो को टेबल के ऊपर समोअन ड्रॉप दिया। वर्ल्ड लार्जेस्ट एथ्लीट को 10 काउंट तक गिरने के लिए रेंस को कुछ अलग ही करना पड़ा। बिग शो को स्पेनिश टेबल पर स्पियर करने के बाद, रेंस नें 450 पाउंडर के ऊपर इंग्लिश कमेंट्री डेस्क पलट दिया। इस जीत के साथ रोमन रेंस नें एक बात तो साबित कर दी कि आप उन्हें गिरा सकते हो पर उठने से नहीं रोक सकते। 2 द शील्ड और रियल अमेरिकंस बनाम रे मिसटिरियो, द उसोस और द रोड़स ब्रदर्स: सरवाइवर सिरीज़ 2013
रेंस नें अपने WWE करियर के पहले साल में कई बार 6 मैन टैग मैचों में हिस्सा लिया, लेकिन सरवाइवर सीरीज़ 2013 में रेंस नें अकेले अपनी ताकत का परिचय दिया। रेंस और रोलिन्स एक समय उस मैच में 5-2 के नुकसान के साथ, द उसोस, मिसटिरियो और रोड्स ब्रदर्स के खिलाफ पारंपरिक एलीमिनेशान टैग टीम मैच में लड़े। रेंस के दो स्पियर्स की मदद से उन्होने यह फासला 3-2 का कर दिया, उसके बाद रोलिन्स मैच को बराबरी पर ले आए। मिसटिरियो ने रोलिन्स को पिन कर रेंस को रिंग में अकेला कर दिया। रेंस नें उसके बाद गोलडस्ट को स्पियर किया, फिर मिसटिरियो को एक और स्पियर देकर लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच जीता। उस मैच में रेंस ने चार सुपरस्टार्स को स्पियर दिया और 1995 में एजा काँग के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की। 3 2014 रॉयल रंबल मैच
रोमन रेंस को जिस मेन इवेंट नें पहचान दी वो था रॉयल रंबल मैच। तीन बार ओवर द टॉप बैटल का हिस्सा रहें रेंस, हर बार अंतिम दो में पहुंचे, पर जीत उन्हें 2015 में ही मिली। रेंस का सबसे अच्छा रंबल रहा 2014 का, जहां उनहोंने 12 सुपरस्टार्स को रिंग से एलीमिनेट किया। जिसमे शेमस, सैथ रोलिन्स और डीन एम्ब्रोस शामिल थे। रेंस ने 2001 में बनाए गए केन 11 का रिकॉर्ड भी तोड़ा। 4 रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लेसनर- WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच: रैस्लमेनिया 31
सैथ रोलिन्स की एतिहासिक मनी इन द बैंक कैश इन की बदौलत रैस्लमेनिया 31 के मेन इवेंट में हुए खतरनाक शारीरिक मुकबाले को नज़रअंदाज़ कर दिया गया। ब्रॉक लेज़नर के मैच शुरू होने के 10 सेकंड के अंदर ही खून निकलना शुरू हो गया। ( वो रात खत्म होने से पहले लेजनर के माथे पर एक और खतरनाक कट लगा हुआ था)। मैच के 20 सेकंड के अंदर रेंस ने पहला F5 झेला- उस रात रेंस ने 4 F5 खाए। उस रात रेंस ने जितने जर्मन सुपलेक्स खाए, उसकी तो कोई गिनती ही नहीं हैं। इतनी मार खाने के बाद भी रेंस नें हार नहीं मानी और लेजनर के सामने खड़े रहें। लेजनर नें रेंस को बुरी तरीके से पीटा, थप्पड़ मारें, लात मारी, फिर भी रेंस न सिर्फ खड़े रहे बल्की वो हस भी रहें थे और लेजनर को उकसाने में उन्होने कोई कसर नहीं छोड़ी। रेंस नें जवाबी हमला करते हुए, लेजनर को तीन सुपरमैन पंच और तीन स्पियर्स भी दिये, रोलिन्स की वजह से वो मैच जीतने में नाकाम रहें। रेंस मैच तो नहीं जीत पाए लेकिन उनहोंने लेजनर को अपनी लिमिट तक ले गए, जो आज तक कोई सुपरस्टार नहीं कर पाया। 5 रोमन रेंस बनाम ट्रिपल एच- WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच: रैस्लमेनिया 32
ट्रिपल एच नें हर संभव कोशिश करी की रोमन रेंस WWE वर्ल्ड चैम्पियन ना बन पाए, लेकिन रेंस ने रैस्लमेनिया 32 में अपने वादे पर खरे उतरे और साबित किया की वो है "the guy।" रेंस को यहां कड़ी फाइट मिली, जैसी की उम्मीद थी। ट्रिपल एच अपने विरोधी को उसकी हद तक ले जाते हैं और यहां भीं उन्होने यहीं किया। किंग्स ऑफ किंग्स नें रेंस की टूटी हुई नाक पर हमला किया। साथ ही में सुपरमैन पंच को खत्म करने के लिए रेंस के हाथ पर हमला भी जारी रखा। द गेम ने पूरे मैच में ऐसे मूवस दिखाये जो सिर्फ वो ही दिखा सकते है। गेम के हार वार का जवाब रेंस के पास था, उनहोंने रिंग के अंदर भी और बाहर भी ट्रिपल एच का सामना किया। रेंस ने पेडिग्री और स्लेज हैमर से बचते हुए ट्रिपल एच को स्पियर देकर मैच अपने नाम किया। रेंस नें यह भी साबित किया की उनमे महान सुपरस्टार बनने के सारे गुण मौजूद है। 6 रोमन रेंस बनाम सिजेरो- WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप टूर्नामेंट: रॉ नवंबर 16 2015
WWE में अक्सर कहां जाता है कि आप उतने ही अच्छे है जितना कि आपका विरोधी। रोमन रेंस और सिजेरो कभी इतने अच्छे नहीं थे जितना उस मैच में आपस में लड़ते हुए दिखे। WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप टूर्नामेंट में आपस में भिड़ते हुए दोनों स्विस और समोअन सुपरमैन नें एक बेहतरीन मैच दिखाया, यह मैच किसी भी दिशा में जा सकता था। सिजेरो के पास क्राउड़ का साथ था, और उनके पास जितने भी मूवस थे उनहोंने आजमा लिए, पर मानो किस्मत को कुछ और ही मंजूर था रेंस नें जब ज़रूरत थी रेंस नें अपना वार निकालकर मैच अपने नाम किया। सिजेरो और रेंस मैच में काफी कुछ देखने को मिला। मज़ेदार पल वो था था सिजेरो ने रेंस से कहा 'गुड जॉब।' 7 रोमन रेंस बनाम एजे स्टाइल्स- WWE चैंपियनशिप मैच: पेबैक
इस मैच में एजे स्टाइल्स के WWE करियर का सबसे बड़ा match क्योकि उनका सामना होना था चैम्पियन रोमन रेंस से। रोमन रेंस की ताकत से पार पाना एजे के लिए कोई आसान काम नहीं था, पर एजे रेंस को उनकी लिमिट तक ले गए, लेकिन दोनों सुपरस्टार्स अनाउन्स टेबल पर गिर गए और फैसला आया डबल काउंट। शेन मैकमहन ने मैच को दोबारा शुरू करवाया और इस बार रेंस डिसक्वालिफाय हो गए। तभी रिंग में आई स्टेफनी मैकमहन और उनहोंने मैच को नो डिसक्वालिफिकेशन का कर दिया। मैच में खलबली तब मची जब रेंस के भाई, द उसोस और स्टाइल्स के दोस्त ल्यूक गैलोस और कार्ल एंडर्सन मैच में आ गए। इस मैच का अंत हुआ रेंस के स्टाइल्स पर स्पियर से और उन्होने डिफेंड की अपनी चैंपियनशिप। 8 रोमन रेंस बनाम डेनियल ब्रायन- नंबर 1 कंटेंडर मैच: WWE फास्ट लेन 2015
यह चीज़ काफी लोग भूल गए है कि शील्ड से अलग होने के बाद रेंस का सबसे बड़ा टेस्ट डेनियल ब्रायन के विरुद्ध ही था। इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार जाने वाला था रैस्लमेनिया 31 में। ब्रायन जिन्होने पिछले रैस्लमेनिया में जीत हासिल की थी, इस बार इंजरी से आ रहें है पर रैस्लमेनिया 2015 को देखते हुए वो काफी जल्द रिकवर कर रहें थे। यह मैच काफी अच्छा रहा, जीत का तराज़ू कभी इधर तो कभी उधर शिफ्ट हो रहा था। ब्रायन ने रेंस को कडी टक्कर दी ,लेकिन अंत में रेंस ने स्पियर से यह मैच जीता। इस मैच को जीतने से ज्यादा अच्छा था देखना मैच के बाद दोनों सुपरस्टार्स का हाथ मिलाना। यह बात तो साफ थी रेंस ने अपना पहला टेस्ट काफी अच्छे तरीके से पास किया। WWE नेटवर्क