रेंस नें अपने WWE करियर के पहले साल में कई बार 6 मैन टैग मैचों में हिस्सा लिया, लेकिन सरवाइवर सीरीज़ 2013 में रेंस नें अकेले अपनी ताकत का परिचय दिया। रेंस और रोलिन्स एक समय उस मैच में 5-2 के नुकसान के साथ, द उसोस, मिसटिरियो और रोड्स ब्रदर्स के खिलाफ पारंपरिक एलीमिनेशान टैग टीम मैच में लड़े। रेंस के दो स्पियर्स की मदद से उन्होने यह फासला 3-2 का कर दिया, उसके बाद रोलिन्स मैच को बराबरी पर ले आए। मिसटिरियो ने रोलिन्स को पिन कर रेंस को रिंग में अकेला कर दिया। रेंस नें उसके बाद गोलडस्ट को स्पियर किया, फिर मिसटिरियो को एक और स्पियर देकर लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच जीता। उस मैच में रेंस ने चार सुपरस्टार्स को स्पियर दिया और 1995 में एजा काँग के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की।
Edited by Staff Editor