"हम उन्हें एक्नॉलेज करते हैं" - Roman Reigns की WWE में वापसी के बाद सामने आया बड़ा बयान

WWE SmackDown, Roman Reigns, Jackie Redmond,
WWE में रोमन रेंस की वापसी से नया रोमांच आया है (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Acknowledged After WWE Return: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पिछले हफ्ते WWE SmackDown में वापसी करके ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाई थी। रोमन की वापसी के बाद अब फेमस WWE पर्सनालिटी ने प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा बयान दिया है। बता दें, कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में सोलो सिकोआ को स्टील केज मैच में हराकर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। इस मुकाबले के बाद कोडी पर ब्लडलाइन द्वारा अटैक हुआ था।

उसी वक्त रोमन रेंस ने वापसी करते हुए ब्लडलाइन मेंबर्स पर अटैक कर दिया था। रोमन ने ब्रॉल के दौरान जेकब फाटू को रिंग में आने के लिए ललकारा। जेकब रिंग में भी गए लेकिन सोलो सिकोआ ने उन्हें बाहर बुला लिया। वहीं, रेंस और कोडी रोड्स मेन इवेंट में टामा टोंगा और टांगा लोआ पर हमला करते हुए दिखाई दिए। यही नहीं, असली ट्राइबल चीफ और कोडी Bad Blood में टैग टीम के रूप में मैच लड़ने को भी तैयार हो गए। बता दें, SmackDown के बाद जैकी रेडमंड ने रोमन रेंस की वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें एक्नॉलेज किया। जैकी ने X पर अपने पोस्ट में लिखा,

"और हम असली ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज करते हैं।"

सैम रॉबर्ट्स ने WWE में रोमन रेंस के अपने पुराने प्रतिद्वंदियों के साथ टीम बनाने को लेकर दिया बड़ा बयान

रोमन रेंस WWE Bad Blood में कोडी रोड्स के साथ मिलकर टैग टीम मैच में जेकब फाटू और सोलो सिकोआ का सामना करने वाले हैं। सैम रॉबर्ट्स ने हाल ही में Notsam Wrestling पॉडकास्ट पर इस बारे में बात करते हुए रोमन के कोडी, रैंडी ऑर्टन, एलए नाइट और केविन ओवेंस के साथ सुपर टीम बनाने का सुझाव दिया। इस दौरान रॉबर्ट्स ने कहा,

"WrestleMania 40 में ब्लडलाइन रूल्स मैच का थीम यह था कि ब्लडलाइन ने उन चीज़ों की कीमत चुकाई जो कि उन्होंने सालों तक सुपरस्टार्स के साथ किया था। मुझे लगता है कि Survivor Series में सुपर बेबीफेस टीम का WarGames मैच में ब्लडलाइन से सामना हो सकता है। केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन को अभी भी ब्लडलाइन से बदला लेना है। कोडी रोड्स की भी इस फैक्शन से दुश्मनी जारी है। एलए नाइट भी अतीत में ब्लडलाइन के दुश्मन रह चुके हैं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now