WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) को SmackDown के एक अपकमिंग शो के लाइन-अप में शामिल कर दिया गया है। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने अपने द ब्लडलाइन फैक्शन की मदद से लंबे समय से रोस्टर में अपना दबदबा बना रखा है। बता दें, WrestleMania Backlash में रोमन रेंस की टीम ने ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) & RK-Bro को हराया था और पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में द ब्लडलाइन का रिंग में RK-Bro के साथ आमना-सामना हुआ था।TD Garden@tdgarden Updated event card for @WWE Smackdown on July 22, featuring @WWERomanReigns, @RondaRousey, @CodyRhodes, @FightOwensFight, @DMcIntyreWWE and more! Get tickets now: tdgar.de/38hrgHm #WWEBoston | #Smackdown580106🚨 Updated event card for @WWE Smackdown on July 22, featuring @WWERomanReigns, @RondaRousey, @CodyRhodes, @FightOwensFight, @DMcIntyreWWE and more! Get tickets now: tdgar.de/38hrgHm #WWEBoston | #Smackdown https://t.co/WfUpEOmCYJभले ही, रोमन रेंस के कम मैच लड़ने की खबर सामने आ रही है लेकिन रोमन 22 जुलाई को बोस्टन में TD Garden में होने जा रहे इवेंट का हिस्सा होंगे। इस एरीना के ऑफिशियल ट्विटर पेज से इस इवेंट का अपडेटेड लाइन-अप भी सामने आ चुका है। रोमन रेंस के अलावा कोडी रोड्स, SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी, केविन ओवेंस और ड्रू मैकइंटायर भी इस इवेंट का हिस्सा होंगे। अब इस इवेंट के टिकट के लिए लिंक भी जारी कर दी गई है। बता दें, रोमन रेंस को एक अपकमिंग Raw शो के लिए भी शेड्यूल किया जा रहा है जिसका आयोजन 25 जुलाई को MSG में होगा।रोमन रेंस का WWE में भविष्य क्या होने वाला है?WWE@WWEWinners Take All this Friday on #SmackDown! @SuperKingofBros @RandyOrton @WWEUsos @HeymanHustle3072321Winners Take All this Friday on #SmackDown! @SuperKingofBros @RandyOrton @WWEUsos @HeymanHustle https://t.co/xeEO5UfBemद उसोज इस हफ्ते SmackDown में RK-Bro को हराकर Raw और SmackDown टैग टीम टाइटल्स को यूनिफाई करना चाहेंगे। वहीं, ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस का फिउड देखने के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसा लगा था कि रोमन रेंस WrestleMania Backlash में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे लेकिन यह मैच नहीं हो पाया।अब शायद रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर का मैच Money in the Bank, SummerSlam, Clash at the Castle जैसे किसी बड़े शो में कराया जा सकता है। अब जबकि, नए कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से रोमन रेंस कम मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे, यह देखना रोचक होगा कि WWE में उनका भविष्य कैसा होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।