WWE ने अपनी नई एनिमेटेड फिल्म "Rumble" का ऐलान कर दिया है। WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और रॉ (Raw) विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे। 15 दिसंबर को ये फिल्म रिलीज होगी और Paramount+ पर इस फिल्म का प्रसारण होगा। दरअसल ये फिल्म पहले रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड महामारी के कारण इसमें देरी हो गई। Rumble@RumbleMovieGet ready for the BIGGEST underdog story ever! Check out the official poster for #RumbleMovie, in theatres 2021.7:35 AM · Feb 26, 20201209267Get ready for the BIGGEST underdog story ever! Check out the official poster for #RumbleMovie, in theatres 2021. https://t.co/HZJXdwapMrThe Man@BeckyLynchWWEThe Man knows a thing or two about rumbling…Don’t miss the new animated film RUMBLE, streaming Dec 15, Exclusively on @ParamountPlus #RumbleMovie11:45 AM · Nov 26, 20213750576The Man knows a thing or two about rumbling…Don’t miss the new animated film RUMBLE, streaming Dec 15, Exclusively on @ParamountPlus #RumbleMovie https://t.co/mIkAjkThBBWWE की इस फिल्म में बैकी लिंच और रोमन रेंस भी नजर आएंगे"Rumble" फिल्म में बैकी लिंच और रोमन रेंस का क्या रोल रहेगा ये किसी को अभी नहीं पता। वैसे ये फिल्म पिछले साल जुलाई में रिलीज होने वाली थी। कोविड महामारी के कारण इसे रोक दिया गया था। WWE ने ऐलान कर दिया था कि ये फिल्म 2021 में रिलीज होगी। अब इस फिल्म की रिलीज डेट पूरी तरह क्लियर हो गई है। रोमन रेंस और बैकी लिंच WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है। यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में उन्हें 450 दिन से ज्यादा हो गए। बैकी लिंच का चैंपियनशिप रन भी अच्छा चल रहा है। फैंस को अब 15 दिसंबर का इंतजार रहेगा। बैकी लिंच और रोमन रेंस के रोल का अभी खुलासा नहीं हुआ है। फैंस अब जानना चाहते हैं कि दोनों का इस फिल्म में क्या किरदार रहेगा। 15 दिसंबर को इस बात का पूरी तरह पता चल जाएगा।रोमन रेंस को नए प्रतिद्वंदी के रूप में सैमी जेन मिल गए है। हालांकि अगले हफ्ते ब्रॉक लैसनर की वापसी भी ब्लू ब्रांड में हो जाएगी। पिछले महीने ब्रॉक लैसनर को WWE ने सस्पेंड किया था। लैसनर के ऊपर बहुत बड़ा जुर्माना भी कंपनी ने लगा दिया था। अब अगले हफ्ते फैंस को काफी मजा आएगा। लैसनर और रोमन रेंस की राइवलरी दोबारा शुरू होगी। पॉल हेमन का रोल भी इस बार काफी तगड़ा होगा। WWE सुपरस्टार सैमी जेन भी कोई बड़ा कदम जरूर उठाएंगे। रोमन रेंस और पॉल हेमन ने भी बड़ा प्लान लैसनर के लिए जरूर तैयार किया होगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो फैंस को अगले हफ्ते काफी मजा आएगा।